ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण: गंडक नदी का बढ़ रहा जलस्तर, पलायन करने को मजबूर हुए लोग - गंडक नदी का बढ़ रहा जलस्तर

पश्चिमी चंपारण में गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. लोगों के घरों में दो से तीन फीट पानी जमा हो गया है. जिसकी वजह से लोग पलायन करने को मजबूर हैं.

west champaran
पलायन कर रहे लोग
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 4:09 PM IST

पश्चिमी चंपारण(वाल्मीकिनगर): ठकराहा प्रखंड स्थित श्रीनगर पंचायत गंडक नदी की दो धाराओं के मध्य में बसा हुआ है. नेपाल और स्थानीय क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसकी वजह से सोमवार की सुबह पूरे पंचायत में पानी भर गया. इससे लगभग एक हजार परिवार प्रभावित हुए हैं.

घरों में लगा बाढ़ का पानी
मुखिया महातम मुखिया ने बताया कि श्रीनगर पंचायत के सभी घरों में दो से तीन फीट बाढ़ का पानी लग गया है. इससे लोगों के खाने-पीने की वस्तु भी खराब हो गई है. इसकी वजह से लोगों को खाने के लिए भी दिक्कत हो रही है.

west champaran
पलायन कर रहे लोग


पलायन कर रहे हैं लोग
ग्रामीण खुद के सहयोग से गांव से पलायन कर रहे हैं. इस दौरान लोग छोटे-छोटे नाव पर अधिक संख्या में बैठ कर नदी पार कर रहे हैं. जो अप्रिय घटना को दावत दे रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इतनी समस्या होने के बाद भी अभी तक कोई प्रशासनिक कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे हैं.

लोगों के लिए नाव की व्यवस्था
सीओ चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाने के लिए नाव की व्यवस्था की जा रही है. वहीं जनप्रतिधि और अन्य सरकारी और गैरसरकारी लोगों के सहयोग से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. वहीं उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था की जा रही है.

पश्चिमी चंपारण(वाल्मीकिनगर): ठकराहा प्रखंड स्थित श्रीनगर पंचायत गंडक नदी की दो धाराओं के मध्य में बसा हुआ है. नेपाल और स्थानीय क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसकी वजह से सोमवार की सुबह पूरे पंचायत में पानी भर गया. इससे लगभग एक हजार परिवार प्रभावित हुए हैं.

घरों में लगा बाढ़ का पानी
मुखिया महातम मुखिया ने बताया कि श्रीनगर पंचायत के सभी घरों में दो से तीन फीट बाढ़ का पानी लग गया है. इससे लोगों के खाने-पीने की वस्तु भी खराब हो गई है. इसकी वजह से लोगों को खाने के लिए भी दिक्कत हो रही है.

west champaran
पलायन कर रहे लोग


पलायन कर रहे हैं लोग
ग्रामीण खुद के सहयोग से गांव से पलायन कर रहे हैं. इस दौरान लोग छोटे-छोटे नाव पर अधिक संख्या में बैठ कर नदी पार कर रहे हैं. जो अप्रिय घटना को दावत दे रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इतनी समस्या होने के बाद भी अभी तक कोई प्रशासनिक कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे हैं.

लोगों के लिए नाव की व्यवस्था
सीओ चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाने के लिए नाव की व्यवस्था की जा रही है. वहीं जनप्रतिधि और अन्य सरकारी और गैरसरकारी लोगों के सहयोग से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. वहीं उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.