पश्चिमी चंपारण(वाल्मीकिनगर): ठकराहा प्रखंड स्थित श्रीनगर पंचायत गंडक नदी की दो धाराओं के मध्य में बसा हुआ है. नेपाल और स्थानीय क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसकी वजह से सोमवार की सुबह पूरे पंचायत में पानी भर गया. इससे लगभग एक हजार परिवार प्रभावित हुए हैं.
घरों में लगा बाढ़ का पानी
मुखिया महातम मुखिया ने बताया कि श्रीनगर पंचायत के सभी घरों में दो से तीन फीट बाढ़ का पानी लग गया है. इससे लोगों के खाने-पीने की वस्तु भी खराब हो गई है. इसकी वजह से लोगों को खाने के लिए भी दिक्कत हो रही है.
पलायन कर रहे हैं लोग
ग्रामीण खुद के सहयोग से गांव से पलायन कर रहे हैं. इस दौरान लोग छोटे-छोटे नाव पर अधिक संख्या में बैठ कर नदी पार कर रहे हैं. जो अप्रिय घटना को दावत दे रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इतनी समस्या होने के बाद भी अभी तक कोई प्रशासनिक कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे हैं.
लोगों के लिए नाव की व्यवस्था
सीओ चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाने के लिए नाव की व्यवस्था की जा रही है. वहीं जनप्रतिधि और अन्य सरकारी और गैरसरकारी लोगों के सहयोग से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. वहीं उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था की जा रही है.