ETV Bharat / state

बेतिया: अब NIA करेगी बरामद जाली नोटों की जांच, पुलिस को गैंग के सरगना की तलाश

बेतिया से बरामद जाली नोट की जांच अब एनआईए की टीम करेगी. मंगलवार को जिले की पुलिस ने नकली नोट सहित कई समानों के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : May 29, 2019, 5:35 PM IST

बेतिया: बैरिया प्रखंड के तुमकड़िया गांव से बरामद नकली नोटों की जांच अब एनआईए करेगी. मंगलवार को जिले की पुलिस ने 20 हजार रुपये के जाली नोट के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया था.

ये सामान हुए थे बरामद
जिले की पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से रुपये बनाने के कागज, लिक्विड, कार्बन और शीशा, पांच मोबाइल समेत एक फोर व्हिलर गाड़ी भी जब्त किया था.

NIA की टीम करेगी जांच
मामले में जिला एसपी जयंतकांत ने बताया कि एनआईए को पकड़े गए जाली नोट की जानकारी दे दी गई है. जल्द ही एनआईए की टीम बेतिया पहुंचेगी और इसकी जांच शुरू करेगी. उन्होंने बताया कि जाली नोट का नेटवर्क छपरा, सारण, केसरिया और मुजफ्फरपुर से जुड़ा है.

जयंतकांत, एसपी

NIA को है संजय राय की तलाश
एसपी जयंतकांत ने बताया कि पकड़े गए जाली नोटों के कारोबार में छपरा का संजय राय, मुजफ्फरपुर का विनोद कुमार, पूर्वी चंपारण का भुनेश्वर राम और मुजफ्फरपुर का मनीष कुमार जो कार का ड्राइवर था वो शामिल है. इन सब में एनआईए की टीम को संजय राय की तलाश है.

बेतिया: बैरिया प्रखंड के तुमकड़िया गांव से बरामद नकली नोटों की जांच अब एनआईए करेगी. मंगलवार को जिले की पुलिस ने 20 हजार रुपये के जाली नोट के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया था.

ये सामान हुए थे बरामद
जिले की पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से रुपये बनाने के कागज, लिक्विड, कार्बन और शीशा, पांच मोबाइल समेत एक फोर व्हिलर गाड़ी भी जब्त किया था.

NIA की टीम करेगी जांच
मामले में जिला एसपी जयंतकांत ने बताया कि एनआईए को पकड़े गए जाली नोट की जानकारी दे दी गई है. जल्द ही एनआईए की टीम बेतिया पहुंचेगी और इसकी जांच शुरू करेगी. उन्होंने बताया कि जाली नोट का नेटवर्क छपरा, सारण, केसरिया और मुजफ्फरपुर से जुड़ा है.

जयंतकांत, एसपी

NIA को है संजय राय की तलाश
एसपी जयंतकांत ने बताया कि पकड़े गए जाली नोटों के कारोबार में छपरा का संजय राय, मुजफ्फरपुर का विनोद कुमार, पूर्वी चंपारण का भुनेश्वर राम और मुजफ्फरपुर का मनीष कुमार जो कार का ड्राइवर था वो शामिल है. इन सब में एनआईए की टीम को संजय राय की तलाश है.

Intro:बेतिया: NIA करेंगी जाली नोटों की जांच। बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के रास्ते पश्चिमी चंपारण पहुंचा था जाली नोट बनाने का उपकरण। एनआईए को संजय राय की थी तलाश।


Body:बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के रास्ते पश्चिमी चंपारण के बैरिया प्रखंड के तुमकड़िया गांव से 500 के 40 जाली नोट के साथ पुलिस ने चार कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से रुपया बनाने का कागज, लिक्विड,कार्बन, शीशा, 5 मोबाइल समेत एक पश्चिम बंगाल के नंबर की कार जब्त गई है। बेतिया एसपी जयंतकांत ने बताया कि जल्द ही एनआईए की टीम बेतिया पहुंचेगी। एनआईए को पकड़े गए जाली नोट की जानकारी दे दी गई है। एसपी ने बताया कि जाली नोट का नेटवर्क छपरा, सारण, केसरिया एवं मुजफ्फरपुर से जुड़ा है। पकड़े गए जाली नोट के कारोबारी सारण जिला के छपरा के संजय राय पिता दीपनारायण राय, उनसर गांव बोचहा जिला मुजफ्फरपुर के विनोद कुमार पिता बुद्धू महतो, पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना के भुनेश्वर राम पिता स्वर्गीय गंगाराम तथा कार चालक भगवानपुर जिला मुजफ्फरपुर के मनीष कुमार पिता रामफल दास शामिल है। इसमें संजय राय पिता दीपनारायण राय की एनआईए टीम को तलाश थी।


Conclusion:वहीं पुलिस की गाड़ी देखकर अंधेरा का फायदा उठाकर चार व्यक्ति भागने में कामयाब रहे हैं। जिनमें बैरिया थाना क्षेत्र के तुमकड़िया निवासी दीनानाथ चौधरी, मझरिया कॉलोनी के दिलीप साहनी, किशोर मुखिया, मुन्ना मुखिया शामिल हैं। इनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बता दें कि इससे पहले 2 फरवरी की शाम को बेतिया के खिरिया घाट से पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के बोस नगर गांव निवासी तस्कर जुलकर से के पास से चार लाख की जाली नोट व मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया था ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.