प्रवासी मजदूरों ने सड़क जामकर किया हंगामा, कहा- BDO ने केंद्र में घुसकर मारने की दी धमकी - बंगाली कॉलोनी
प्रवासी मजदूरों का आरोप है कि क्वॉरंटाइन सेंटर में कोई सुविधा नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि जब बीडीओ से बात हुई तो योगापट्टी बीडीओ संजीव कुमार ने केंद्र में घुसकर मारने की धमकी दी. साथ ही कहा कि घर से खाना मंगाकर खाओ.
बेतिया: बिहार के कई जिले से आए दिन क्वॉरंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं को लेकर हंगामे की खबर सामने आ रही है. वहीं, जमुई में भी क्वॉरंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं. शनिचरी योगापट्टी मुख्यमार्ग, कंटेनमेंट जोन बंगाली कॉलोनी के पास को सैकड़ों मजदूरों ने रोड जाम कर दिया. प्रवासी श्रमिक रात से खाना नही मिलने से नाराज हैं.
प्रवासी मजदूरों ने जमकर किया हंगामा
प्रवासी मजदूर आरोप लगा रहे है कि क्वॉरंटाइन सेंटर में कोई सुविधा नहीं मिल रही है. शौचालय चार दिन से जाम है. रात में मच्छर से सभी परेशान हैं. समय से खाना नाश्ता नहीं मिल रहा है और बीडीओ, सीओ के पास फोन करने पर वे जवाब नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब बीडीओ से बात हुई तो योगापट्टी बीडीओ संजीव कुमार ने केंद्र में घुसकर मारने की धमकी दी. साथ ही कहा कि घर से खाना मंगाकर खाओ. इस दौरान मजदूरों और बीडीओ में जमकर फोन पर बहस हुई है.
मजदूरों ने सड़क को किया जाम
प्रवासी मजदूरों का कहना है कि जब सुविधा नहीं है तो हम मजदूरों को सरकार होम क्वॉरंटाइन कर दें. बता दें कि शनिचरी योगापट्टी मुख्यमार्ग को सैकड़ों मजदूरों ने खाना नहीं मिलने और सुविधा के अभाव से नाराज होकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान योगापट्टी बीडीओ से भी प्रवासियों की तीखी बहस हो गई. बीडीओ ने मारने पीटने की धमकी दी. जिससे मजदूर भड़क गए है और सड़क जाम कर दिया.