ETV Bharat / state

बेतिया: आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड का प्रशिक्षण देने के लिए हुई बैठक

बेतिया पिपरासी प्रखंड में आशा फासिलेटर व कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों के साथ बैठक की गई. इस दौरान उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के गुर बताए गए.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 4:27 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए पीएचसी प्रभारी रविन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सभी आशा फासिलेटर व कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों के साथ एक बैठक की गई. बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. इसका अहम मकसद जनता तक लाभ पहुंचाना है.

पीएचसी प्रभारी ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सभी परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए संबंधित कर्मी डोर टू डोर जाकर कार्ड बनाने का कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी लोगों एक दिन में कम से कम दस लोगों का गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है.

चलेगा डोर-टू-डोर अभियान
सभी आशा फासिलेटरों को निर्देश दिया गया है कि वे लोग सभी क्लस्टर बैठक में आधा घंटा आशाओं को गोल्डन कार्ड के संबंध में जानकारी देंगी साथ ही गांव में घूम कर लोगों को कार्ड बनवाने के लिए जागरूक करेंगी. आशा फासिलेटर लोगों को पास के कॉमन सर्विस सेंटरों पर ले जाकर गोल्डन कार्ड बनवाएंगी. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि इस कार्य मे कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

11 से 17 अक्टूबर तक चलेगा पोलियो उन्मूलन अभियान
वहीं मंगलवार को लॉकडाउन के बाद पहली बार आशाओं की बैठक आशा दिवस के रूप किया गया. इसमें 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच पोलियो उन्मूलन अभियान चलाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया. प्रभारी ने बताया कि सभी आशाओं को निर्देश दिया गया कि पोलियो ड्राप पिलाने के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करें. साथ ही मास्क का प्रयोग करना होगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान कंटेंमेंट जोन में ड्रॉप नहीं पिलाना है. साथ ही जिस गांव में कोई कोरोना पॉजिटिव हो उसके घर के चारों तरफ चार-पांच घर को छोड़ कर ही ड्रॉप पिलाना है. वही सभी आशाओं के बीच मे मास्क, सैनिटाइजर, गल्ब्स का वितरण किया गया. बैठक में बीएचएम रितेश कुमार स्वरूप, संदीप कुशवाहा, बिंदु देवी, आरती देवी आदि उपस्थित रही.

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए पीएचसी प्रभारी रविन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सभी आशा फासिलेटर व कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों के साथ एक बैठक की गई. बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. इसका अहम मकसद जनता तक लाभ पहुंचाना है.

पीएचसी प्रभारी ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सभी परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए संबंधित कर्मी डोर टू डोर जाकर कार्ड बनाने का कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी लोगों एक दिन में कम से कम दस लोगों का गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है.

चलेगा डोर-टू-डोर अभियान
सभी आशा फासिलेटरों को निर्देश दिया गया है कि वे लोग सभी क्लस्टर बैठक में आधा घंटा आशाओं को गोल्डन कार्ड के संबंध में जानकारी देंगी साथ ही गांव में घूम कर लोगों को कार्ड बनवाने के लिए जागरूक करेंगी. आशा फासिलेटर लोगों को पास के कॉमन सर्विस सेंटरों पर ले जाकर गोल्डन कार्ड बनवाएंगी. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि इस कार्य मे कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

11 से 17 अक्टूबर तक चलेगा पोलियो उन्मूलन अभियान
वहीं मंगलवार को लॉकडाउन के बाद पहली बार आशाओं की बैठक आशा दिवस के रूप किया गया. इसमें 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच पोलियो उन्मूलन अभियान चलाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया. प्रभारी ने बताया कि सभी आशाओं को निर्देश दिया गया कि पोलियो ड्राप पिलाने के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करें. साथ ही मास्क का प्रयोग करना होगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान कंटेंमेंट जोन में ड्रॉप नहीं पिलाना है. साथ ही जिस गांव में कोई कोरोना पॉजिटिव हो उसके घर के चारों तरफ चार-पांच घर को छोड़ कर ही ड्रॉप पिलाना है. वही सभी आशाओं के बीच मे मास्क, सैनिटाइजर, गल्ब्स का वितरण किया गया. बैठक में बीएचएम रितेश कुमार स्वरूप, संदीप कुशवाहा, बिंदु देवी, आरती देवी आदि उपस्थित रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.