ETV Bharat / state

Matric Exam 2023: बगहा में मैट्रिक परीक्षा में एक छात्रा बेहोश, एंबुलेंस से लाया गया अस्पताल - मैट्रिक परीक्षा

बिहार के बगहा में मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ही एक छात्रा बेहोश हो गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया, जिसका इलाज चल रहा है. तबियत खराब होने से पहले दिन छात्रा की परीक्षा भी प्रभावित हो गयी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 4:49 PM IST

बगहाः बिहार के बगहा मैट्रिक परीक्षा में एक छात्रा बेहोश (Matric Exam in Bagaha) हो गई. मामला जिले के आदर्श मध्य विद्यालय पटखौली परीक्षा केंद्र का है, जहां परीक्षा देने के क्रम में एक छात्रा बेहोश हो गई. छात्रा को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस कारण वह पूरी परीक्षा नहीं दे पाई. उसने आधी-अधूरी हीं परीक्षा दी. हालांकि तीन घंटे के बाद स्थिति सामान्य होने पर छात्रा अपने परिजनों के साथ घर वापस चली गई.

यह भी पढ़ेंः Bihar Matric Exam 2023: इसबार गणित के प्रश्न आसान होने से छात्रों में खुशी, कहा-'अच्छे नंबर आएंगे'

10 केंद्रों पर परीक्षा आयोजितः बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई. बगहा में भी 10 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई है. 14 फरवरी से 22 फरवरी तक होने वाले मैट्रिक परीक्षा में बगहा के सभी केंद्रों पर 13679 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. बगहा में अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर लड़कियों की परीक्षा चल रही है. इसी बीच आदर्श मध्य विद्यालय पठखौली केंद्र पर गणित परीक्षा के पहली पाली में परीक्षा दे रही एक छात्रा अचानक बेहोश हो गई, इससे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीन घंटे बाद छात्रा को अस्पताल से छुट्टीः जानकारी के अनुसार परीक्षा शुरू हुए एक घंटा ही हुआ था कि अचानक छात्रा बेहोश हो गई. जिसके बाद बेहोश छात्रा को तत्काल एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉ. एसपी अग्रवाल ने छात्रा का इलाज किया. तकरीबन तीन घंटे बाद छात्रा को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से छात्रा की परीक्षा छूट गई. परीक्षा केंद्र पर तैनात शिक्षक ने बताया की एक घंटे में पास होने लायक प्रश्न पत्र सॉल्व किया जा सकता है.

सामान्य होने पर भेजा घरः बताया जाता है कि उक्त छात्रा चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव की है. छात्रा का नाम बबिता कुमारी है. चिकित्सक एसपी अग्रवाल ने बताया की बेहोश हालत में बच्ची आई थी जिसका इलाज किया गया. स्थिति सामान्य होने पर उसे वापिस भेज दिया गया. बता दें कि परीक्षा के समय एग्जाम फोबिया के ऐसे मामले अक्सर देखने को मिलते हैं. इंटर की परीक्षा में भी पटना में एक छात्र बेहोश हो गया था.

बगहाः बिहार के बगहा मैट्रिक परीक्षा में एक छात्रा बेहोश (Matric Exam in Bagaha) हो गई. मामला जिले के आदर्श मध्य विद्यालय पटखौली परीक्षा केंद्र का है, जहां परीक्षा देने के क्रम में एक छात्रा बेहोश हो गई. छात्रा को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस कारण वह पूरी परीक्षा नहीं दे पाई. उसने आधी-अधूरी हीं परीक्षा दी. हालांकि तीन घंटे के बाद स्थिति सामान्य होने पर छात्रा अपने परिजनों के साथ घर वापस चली गई.

यह भी पढ़ेंः Bihar Matric Exam 2023: इसबार गणित के प्रश्न आसान होने से छात्रों में खुशी, कहा-'अच्छे नंबर आएंगे'

10 केंद्रों पर परीक्षा आयोजितः बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई. बगहा में भी 10 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई है. 14 फरवरी से 22 फरवरी तक होने वाले मैट्रिक परीक्षा में बगहा के सभी केंद्रों पर 13679 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. बगहा में अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर लड़कियों की परीक्षा चल रही है. इसी बीच आदर्श मध्य विद्यालय पठखौली केंद्र पर गणित परीक्षा के पहली पाली में परीक्षा दे रही एक छात्रा अचानक बेहोश हो गई, इससे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीन घंटे बाद छात्रा को अस्पताल से छुट्टीः जानकारी के अनुसार परीक्षा शुरू हुए एक घंटा ही हुआ था कि अचानक छात्रा बेहोश हो गई. जिसके बाद बेहोश छात्रा को तत्काल एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉ. एसपी अग्रवाल ने छात्रा का इलाज किया. तकरीबन तीन घंटे बाद छात्रा को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से छात्रा की परीक्षा छूट गई. परीक्षा केंद्र पर तैनात शिक्षक ने बताया की एक घंटे में पास होने लायक प्रश्न पत्र सॉल्व किया जा सकता है.

सामान्य होने पर भेजा घरः बताया जाता है कि उक्त छात्रा चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव की है. छात्रा का नाम बबिता कुमारी है. चिकित्सक एसपी अग्रवाल ने बताया की बेहोश हालत में बच्ची आई थी जिसका इलाज किया गया. स्थिति सामान्य होने पर उसे वापिस भेज दिया गया. बता दें कि परीक्षा के समय एग्जाम फोबिया के ऐसे मामले अक्सर देखने को मिलते हैं. इंटर की परीक्षा में भी पटना में एक छात्र बेहोश हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.