बेतियाः बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. आए दिन अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बेतिया का है. जहां शनिवार को एक सीएसपी संचालक से 1.66 लाख रुपए की लूट (Loot From CSP Operator) हो गई हैं. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए (Firing In Bettiah) फायरिंग भी की है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः साइबर लुटेरों ने मुख्यमंत्री सचिवालय के आप्त सचिव को लूट लिया, अकाउंट से 2.95 लाख उड़ाए
योगापट्टी में हुई लूटः घटना योगापट्टी थाना अंतर्गत पिपरा नौरंगिया चौक की बताई जा रही है. एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक बृजेश गुप्ता ने बताया कि जैसे ही हम ग्राहक सेवा पहुंचे वैसे ही अपराधी पहुंच गया और हथियार के दम पर एक लाख 66 हजार रुपए लूट लिए. भागने के दौरान फायरिंग भी की. फायरिंग के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.
हाथ से कैश छीन लिएः पीड़ित बृजेश गुप्ता ने बताया कि सुबह में बाइक से सीएसपी केंद्र पहुंचे थे. बाइक की डिक्की में एक लाख 66 हजार कैश रखा हुआ था. बाइक केंद्र पर लगाने के बाद डिक्की से कैश निकालने लगे थे कि इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी ने हाथ से कैश छीनकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस दौरान मेरे उपर भी गोली चलाई गई है. इस दौरान बाल बाल बच गए.
'' घटना की जानकारी मिली है. सीएसपी संचालक ने 1 लाख 66 हजार लूट की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'' -उपेंद्रनाथ वर्मा, बेतिया, एसपी