बेतिया: सीडीपीओ आशा किरण ने नरकटियागंज बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया. इस दरमियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम बनाते हुए पौष्टिक भोजन से रंगोली बनाकर लोगो में कुपोषण के प्रति जागरुकता फैलाई गई.
पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन
कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सरकार के तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता की जा रही है. परामर्श केंद्र से महिलाएं जानकारी लेकर अपने घर पौष्टिक आहार बनाकर कुपोषण को दूर भगा सकती हैं. मौके पर पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, पूजा कुमारी, रीमा कुमारी, अनुपमा कुमारी, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, केयर इंडिया के राहुल कुमार ठाकुर आदि उपस्थित रहे.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम
पर्यवेक्षिका सविता कुमारी ने कहा कि क्षेत्र को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इसमें सामुदायिक रूप से हम सबकी सहभागिता की जरूरत है. ग्रामीण स्तर पर परामर्श केंद्र से पोषण के प्रति जागरूकता लाने में मदद मिलेगी. माता अपने बच्चों को बेहतर पोषाहार व उनमें कुपोषण की स्थिति के बारे में जानकारी ली सकती हैं.