बेतिया (वाल्मीकि नगर): वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र अंतर्गत वन कक्ष संख्या M-23 चकदहवा जंगल में जंगली सूअर का शिकार कर उसका मांस पकाने की तैयारी में जुटे शिकारियों पर वन कर्मियों ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. इसको देख आसपास छिपे शिकारी भागने में सफल रहे. वहीं मांस और शिकार करने वाली जाल को बरामद कर लिया गया है. साथ ही शिकारी की पहचान भी हो गई है.
मांस और जाल जप्त, शिकारी की हुई पहचान
वनकर्मियों की छापेमारी के दौरान 2 किलो जंगली सूअर के मांस के साथ प्लास्टिक से निर्मित 4 जाल को बरामद किया गया. वनपाल विजय कुमार पाठक, वनरक्षी ज्योति प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ वन तस्कर वन जीवों का शिकार करने के फिराक में क्षेत्र में गए हुए हैं, जिसके बाद कार्रवाई की गई.
दो अन्य शिकारियों की भी हुई है पहचान
रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई गई. इसमें चकदहवा गांव निवासी शंभू राय के घर के आंगन से जंगली सूअर का 2 किलो कच्चा मांस बरामद किया गया. घर की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के बने चार जाल (फंदे) को भी बरामद किया गया, हालांकि शिकारी तस्कर शंभू राय अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा. वहीं दो अन्य शिकारियों को भी चिन्हित किया गया है.