ETV Bharat / state

भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब की गयी नष्ट, महिला समेत 3 गिरफ्तार - etv bharat

पश्चिमी चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी करके पुलिस ने भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब नष्ट किया है. इसके साथ ही तस्करी में शामिल एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

शराब नष्ट करती पुलिस
शराब नष्ट करती पुलिस
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 9:56 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. उसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी जारी है. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station) के सनसरैया का है, जहां पुलिस ने छापेमारी कर लगभग दो हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट (Liquor Destroyed) किया है. इस दौरान पुलिस ने एक मकान को सील किया और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- ट्रक में तहखाना बनाकर हो रही थी अवैध हथियार की तस्करी, 1000 लीटर शराब भी बरामद

जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनसरैया में पुलिस को शराब बनाये जाने और तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सनसरैया में छापेमारी की. रेड के दौरान लगभग 2 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब जब्त की गयी. जिसे पुलिस ने अपनी मौजदूगी में नष्ट करवाया. इस दौरान दो पुरुष और एक महिला समेत तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुलिस ने एक मकान को भी सील किया, जिसमें शराब बनाने का काम चल रहा था.

देखें वीडियो

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि शराब धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते दिन मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया में भी शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया था. नौतन थाना, चनपटिया थाना, कुमारबाग समेत सभी जगहों पर शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शराब कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान उपचुनाव और पंचायत चुनाव में आई थी 80 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब, मुखिया प्रत्याशी समेत 7 गिरफ्तार

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. उसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी जारी है. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station) के सनसरैया का है, जहां पुलिस ने छापेमारी कर लगभग दो हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट (Liquor Destroyed) किया है. इस दौरान पुलिस ने एक मकान को सील किया और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- ट्रक में तहखाना बनाकर हो रही थी अवैध हथियार की तस्करी, 1000 लीटर शराब भी बरामद

जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनसरैया में पुलिस को शराब बनाये जाने और तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सनसरैया में छापेमारी की. रेड के दौरान लगभग 2 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब जब्त की गयी. जिसे पुलिस ने अपनी मौजदूगी में नष्ट करवाया. इस दौरान दो पुरुष और एक महिला समेत तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुलिस ने एक मकान को भी सील किया, जिसमें शराब बनाने का काम चल रहा था.

देखें वीडियो

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि शराब धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते दिन मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया में भी शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया था. नौतन थाना, चनपटिया थाना, कुमारबाग समेत सभी जगहों पर शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शराब कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान उपचुनाव और पंचायत चुनाव में आई थी 80 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब, मुखिया प्रत्याशी समेत 7 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.