बेतिया: बिहार के बेतिया में खाने बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक करने से घर में आग लग (House fire in Bettiah) गई. वहीं सिलेंडर ब्लास्ट करने से इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आग शिकारपुर थाना क्षेत्र के राजपुर वार्ड 10 में एक फुसनुमा मकान में लगी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Bettiah News: दो अलग-अलग जगह शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 7 घर जलकर हुआ खाक
आग से अफरा-तफरी: नरकटियागंज में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आग शिकारपुर थाना क्षेत्र के राजपुर वार्ड 10 में एक फुसनुमा मकान में आग लगी. आग से नगदी, कपड़ा, अनाज, बर्तन समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गये. मिली जानकारी के अनुसार अंसारी साई की पत्नी अजबुन नेशा खाना बनाने जा रही थी. इसी बीच गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसके कारण आग लग गयी.
परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की: इस आगलगी में जाना माल की क्षति की सूचना नहीं है. सूचना पर पहुची अग्निशमन व स्थानिय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तबतक सबकुछ जलकर राख हो चुका था. अगलगी में घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया.परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
" घर में सिलेंडर लीक होने से आग लगी है. फायर कर्मी और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया आग लगने से लाखों की क्षति भी हुई है." - संतोष साह,स्थानीय मुखिया
"खाना बना रही थी गैस सिलेंडर में रिसाव होने लगा जिससे घर में आग लग गई. थोड़ी ही देर में सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया. जिससे आग तेजी से फैलने लगा. स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया. इस अगलगी में घर में रखा अनाज, रुपया और मवेशी जल गए."-अजबून नेशा, पीड़ित