पश्चिमी चम्पारण: जिले में बिस्कोमान कृषि सेवा केंद्र से एक नई उपलब्धि जुड़ गई है. अब यहां खाद-उर्वरक के साथ-साथ किसानों को शुद्ध खाद्य सामग्री भी मिल रही है. जो उनके भोजन के स्वाद को दोगुना कर रही है. विगत तीन माह से कृषि सेवा केंद्र द्वारा किसानों के लिए रसोई में उपयोग होने वाले दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बेची जा रही है. जिसको किसान शुद्ध और स्वास्थ्य वर्धक मान रहे हैं.
किसानों को मिल रहा लाभ
बगहा अंतर्गत बिस्कोमान कृषि सेवा केंद्र में अब यूरिया और पोटाश जैसे उर्वरक के साथ-साथ घरेलू उपयोग में आने वाली खाद्य पदार्थ भी बिकने शुरू हो गए हैं. अब किसान यहां उर्वरक खरीदने तो आते ही हैं, इसके साथ ही रसोई घर में उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्रियों को भी खरीदते हैं. विगत तीन माह से किसानों को यह सेवा उपलब्ध हुई है. जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है.
खाद्य सामग्रियों की खरीददारी
बिस्कोमान कृषि सेवा केंद्र में सरसों तेल, विभिन्न प्रकार के अचार से लेकर बेसन और सत्तू की बिक्री शुरू हुई है. लिहाजा अब तक जीतने किसानों ने यहां से इन खाद्य सामग्रियों की खरीददारी की है, उनका कहना है कि जो भी वस्तुएं यहां मिल रही है, उसमें मिलावट नहीं है और बिल्कुल शुद्ध है. किसानों का कहना है कि जब से उन्होंने यहां से खाद्य पदार्थों का उपयोग करना शुरू किया है, उनके भोजन का स्वाद काफी लजीज हो गया है.
ये भी पढ़ें: कैमूर: किसान बिल के विरोध में प्रखंड कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना
किसान सेवा केंद्र स्थापित
सरकार द्वारा किसानों को उर्वरक मुहैया कराने के लिहाज से प्रत्येक प्रखण्डों में किसान सेवा केंद्र स्थापित किये गए हैं. इसी केंद्र पर बिस्कोमान के उत्पाद भी बिकने शुरू हुए हैं. इस केंद्र के कर्मी ने बताया कि किसानों के बीच उत्पादों को बढ़ावा देने के लिहाज से फिलहाल सभी उपलब्ध सामग्रियों को होल सेल रेट पर बेचा जा रहा है और किसान भारी संख्या में खरीददारी भी कर रहे हैं.