ETV Bharat / bharat

भारत का अनोखा राज्य, जहां नहीं दिखेगा एक भी डॉगी और सांप - DOG FREE STATE

भारत में एक ऐसा भी राज्य है, जहां न तो कुत्ता (डॉगी) और न ही सांप मिलता है. पढ़िए पूरी खबर...

A unique state of India, where not even a single dog or snake will be seen
भारत का अनोखा राज्य, जहां नहीं दिखेगा एक भी डॉगी और सांप (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 27, 2025, 3:51 PM IST

हैदराबाद : भारत में एक राज्य ऐसा भी है जहां न तो कुत्ता और न ही सांप मिलता है. मालदीव की तरह खूबसूरत इस राज्य में लोग घूमने के लिए जाते हैं. यहां पर 600 से अधिक प्रजाति की मछलियां पाई जाती हैं. इस राज्य का नाम है लक्षद्वीप. जहां पर आप प्रकृति का आनंद लेने के साथ ही रोमांचक स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं यहां पर एक जानवर को पालने पर पाबंदी है. यह जानवर लक्ष्यद्वीप में कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा.

यह जानवर कोई और नहीं, बल्कि डॉगी (कुत्ता) है. हालांकि डॉगी पालना हर किसी को अच्छा लगता है. इतना ही नहीं डॉगी को इंसान का सबसे वफादार भी माना जाता है. लेकिन लक्षद्वीप में कहीं पर भी आपको एक भी डॉगी दिखाई नहीं पड़ेगा. WHO के अनुसार, लक्षद्वीप एक रेबीज फ्री राज्य भी है. इसके अलावा यहां पर घूमने जाने वाले पर्यटकों को भी कुत्तों को लेकर जाने की मनाही है.

लक्षद्वीप में सरकार ने पालतू और गैर-पालतू सभी तरह के कुत्तों को लेकर जाने पर रोक लगा रखी है. वहीं दूसरी ओर यहां पर बिल्लियां और चूहे काफी संख्या में पाए जाते हैं. यहां पर गलियों और रिजार्ट के समीप आपको बिल्ली और चूहे दिखाई पड़ जाएंगे.

लक्ष्यद्वीप में यह जीव भी नहीं पाया जाता
लक्षद्वीप में कुत्ता के अलावा आपको एक भी सांप दिखाई नहीं पड़ेगा. यह स्नेक फ्री स्टेट भी है. फ्लोरा एंड फौना ऑफ लक्षद्वीप के अनुसार लक्षद्वीप देश का इकलौता ऐसा प्रदेश है जहां पर सांप नहीं पाए जाते. वहीं सांपों की बात की जाए तो भारत में केरल में सबसे अधिक प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. जबकि यह लक्षद्वीप का पड़ोसी राज्य भी है.

600 से ज्यादा मछलियों की प्रजाति
इतना ही नहीं लक्षद्वीप में अलग-अलग प्रजाति की मछलियां दिखेगी. बताया जाता है कि लक्षद्वीप में लगभग 600 से अधिक प्रजाति की मछलियां पाई जाती हैं. यही वजह है कि तितली मछली लक्षद्वीप का राज्य पशु है. यहां कम से कम आधा दर्जन प्रजाति की तितली मछलियां पाई जाती हैं.

कुल आबादी लगभग 64 हजार
लक्षद्वीप की कुल आबादी लगभग 64 हजार के आसपास है. 36 छोटे-छोटे द्वीप से मिलकर बने लक्षद्वीप में 96 प्रतिशत आबादी मुसलमान है. यहां पर हर वर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक जाते हैं. यहां के लोगों की आय का प्रमुख साधन पर्यटना और मछली है.

यहां पर लोग 10 द्वीपों पर रहते हैं
लक्षद्वीप में कई द्वीप हैं, लेकिन यहां पर महज 10 द्वीप पर ही लोग रहते हैं. इसमें कवाराट्टी, अगाट्टी, कदमत, अमिनी, चेतलाट, किलातन, आनदोह, बिट्रा, मिनिकॉय और कल्पनी शामिल हैं. वहीं कई द्वीप इस तरह के भी हैं जहां पर 100 से भी कम लोग निवास करते हैं.

ये भी पढ़ें- इंजन रॉड पर रस्सी बांधकर व्यक्ति ने रोक दी ट्रेन, देखें वीडियो

हैदराबाद : भारत में एक राज्य ऐसा भी है जहां न तो कुत्ता और न ही सांप मिलता है. मालदीव की तरह खूबसूरत इस राज्य में लोग घूमने के लिए जाते हैं. यहां पर 600 से अधिक प्रजाति की मछलियां पाई जाती हैं. इस राज्य का नाम है लक्षद्वीप. जहां पर आप प्रकृति का आनंद लेने के साथ ही रोमांचक स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं यहां पर एक जानवर को पालने पर पाबंदी है. यह जानवर लक्ष्यद्वीप में कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा.

यह जानवर कोई और नहीं, बल्कि डॉगी (कुत्ता) है. हालांकि डॉगी पालना हर किसी को अच्छा लगता है. इतना ही नहीं डॉगी को इंसान का सबसे वफादार भी माना जाता है. लेकिन लक्षद्वीप में कहीं पर भी आपको एक भी डॉगी दिखाई नहीं पड़ेगा. WHO के अनुसार, लक्षद्वीप एक रेबीज फ्री राज्य भी है. इसके अलावा यहां पर घूमने जाने वाले पर्यटकों को भी कुत्तों को लेकर जाने की मनाही है.

लक्षद्वीप में सरकार ने पालतू और गैर-पालतू सभी तरह के कुत्तों को लेकर जाने पर रोक लगा रखी है. वहीं दूसरी ओर यहां पर बिल्लियां और चूहे काफी संख्या में पाए जाते हैं. यहां पर गलियों और रिजार्ट के समीप आपको बिल्ली और चूहे दिखाई पड़ जाएंगे.

लक्ष्यद्वीप में यह जीव भी नहीं पाया जाता
लक्षद्वीप में कुत्ता के अलावा आपको एक भी सांप दिखाई नहीं पड़ेगा. यह स्नेक फ्री स्टेट भी है. फ्लोरा एंड फौना ऑफ लक्षद्वीप के अनुसार लक्षद्वीप देश का इकलौता ऐसा प्रदेश है जहां पर सांप नहीं पाए जाते. वहीं सांपों की बात की जाए तो भारत में केरल में सबसे अधिक प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. जबकि यह लक्षद्वीप का पड़ोसी राज्य भी है.

600 से ज्यादा मछलियों की प्रजाति
इतना ही नहीं लक्षद्वीप में अलग-अलग प्रजाति की मछलियां दिखेगी. बताया जाता है कि लक्षद्वीप में लगभग 600 से अधिक प्रजाति की मछलियां पाई जाती हैं. यही वजह है कि तितली मछली लक्षद्वीप का राज्य पशु है. यहां कम से कम आधा दर्जन प्रजाति की तितली मछलियां पाई जाती हैं.

कुल आबादी लगभग 64 हजार
लक्षद्वीप की कुल आबादी लगभग 64 हजार के आसपास है. 36 छोटे-छोटे द्वीप से मिलकर बने लक्षद्वीप में 96 प्रतिशत आबादी मुसलमान है. यहां पर हर वर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक जाते हैं. यहां के लोगों की आय का प्रमुख साधन पर्यटना और मछली है.

यहां पर लोग 10 द्वीपों पर रहते हैं
लक्षद्वीप में कई द्वीप हैं, लेकिन यहां पर महज 10 द्वीप पर ही लोग रहते हैं. इसमें कवाराट्टी, अगाट्टी, कदमत, अमिनी, चेतलाट, किलातन, आनदोह, बिट्रा, मिनिकॉय और कल्पनी शामिल हैं. वहीं कई द्वीप इस तरह के भी हैं जहां पर 100 से भी कम लोग निवास करते हैं.

ये भी पढ़ें- इंजन रॉड पर रस्सी बांधकर व्यक्ति ने रोक दी ट्रेन, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.