ETV Bharat / state

BPSC टीचर की मौत, मुजफ्फरपुर में साथी शिक्षक संग बाइक से जा रही थी स्कूल, VIDEO देखें - BPSC TEACHER

मुजफ्फरपुर में बाइक से स्कूल जा रहे शिक्षक-शिक्षिका के ऊपर पेड़ की डाल गिर गई. जिससे शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत
सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2025, 3:45 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसे में बीपीएससी शिक्षिका की मौत हो गई. मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय तालीमपुर के एक शिक्षक और शिक्षिका विद्यालय जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में अचानक एक पेड़ की टहनी टूटकर चलती बाइक पर गिर गई. जिससे शिक्षिका की मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए.

मुजफ्फरपुर में शिक्षिका की मौत: मृतक शिक्षिका के नाम विशाखा कुमारी है. वह उत्तर प्रदेश बांदा की रहने वाली है. घायल शिक्षक की पहचान शिवराहा मझौलिया के फूलबाबू राय के रूप में हुई है. मीनापुर थानेदार संतोष रजक ने बताया कि स्कूल जाने के क्रम में रास्ते में पेड़ के डाल गिरने से एक शिक्षका की मौत हो गई है दूसरा घायल है जो कि घायल इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.

मुजफ्फपुर सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत (ETV Bharat)

घटना सीसीटीवी में कैद: पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों शिक्षक अपनी बाइक से जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से एक ट्रक आ रही होती है. सामने से आ रहा ट्रक सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकराता है और पेड़ की डाल टूटकर सड़क से गुजर रहे बाइक पर जा गिरती है.

बाइक से जा रही थी स्कूल: जानकारी के मुताबिक विशाखा देवी आज सुबह अपने पड़ोस में रहने वाले सरकारी टीचर फूलबाबू के साथ बाइक से स्कूल जा रही थी. स्कूल जाने के दौरान जैसे ही बाइक गंगा सागर पुल के पास देवी स्थान पहुंची कि अचानक पेड़ की डाल टूट कर उनके ऊपर गिर गई.

दो साल पहले हुई थी पोस्टिंग: बताया जाता है कि दो साल पहले ही विशाखा की तालीमपुर मिडिल स्कूल में पोस्टिंग हुई थी. बताया जा रहा है कि घायल टीचर फूलबाबू राय ने फोन कर पूरी जानकारी मीनापुर थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया.

"स्कूल जाने के दौरान प्रिंसिपल और शिक्षिका के ऊपर पेड़ का डाल टूट कर गिर गया. जिस कारण शिक्षिका की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य टीचर फूलबाबू राय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." - संतोष कुमार,थानाध्यक्ष, मीनापुर

हेलमेट की वजह से फूलबाबू की बची जान: बताया जा रहा है कि बाइक चला रहे फूलबाबू राय ने हेलमेट पहने हुए थे. जिसकी वजह से उनकी जान बच गई. जबकि BPSC टीचर विशाखा ने हेलमेट नहीं पहनी हुई थी. दरअसल,पेड़ की डाल टूटकर बाइक पर जैसे ही गिरी पीछे बैठी विशाखा सिर के बल जमीन पर गिर पड़ी. अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसे में बीपीएससी शिक्षिका की मौत हो गई. मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय तालीमपुर के एक शिक्षक और शिक्षिका विद्यालय जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में अचानक एक पेड़ की टहनी टूटकर चलती बाइक पर गिर गई. जिससे शिक्षिका की मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए.

मुजफ्फरपुर में शिक्षिका की मौत: मृतक शिक्षिका के नाम विशाखा कुमारी है. वह उत्तर प्रदेश बांदा की रहने वाली है. घायल शिक्षक की पहचान शिवराहा मझौलिया के फूलबाबू राय के रूप में हुई है. मीनापुर थानेदार संतोष रजक ने बताया कि स्कूल जाने के क्रम में रास्ते में पेड़ के डाल गिरने से एक शिक्षका की मौत हो गई है दूसरा घायल है जो कि घायल इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.

मुजफ्फपुर सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत (ETV Bharat)

घटना सीसीटीवी में कैद: पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों शिक्षक अपनी बाइक से जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से एक ट्रक आ रही होती है. सामने से आ रहा ट्रक सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकराता है और पेड़ की डाल टूटकर सड़क से गुजर रहे बाइक पर जा गिरती है.

बाइक से जा रही थी स्कूल: जानकारी के मुताबिक विशाखा देवी आज सुबह अपने पड़ोस में रहने वाले सरकारी टीचर फूलबाबू के साथ बाइक से स्कूल जा रही थी. स्कूल जाने के दौरान जैसे ही बाइक गंगा सागर पुल के पास देवी स्थान पहुंची कि अचानक पेड़ की डाल टूट कर उनके ऊपर गिर गई.

दो साल पहले हुई थी पोस्टिंग: बताया जाता है कि दो साल पहले ही विशाखा की तालीमपुर मिडिल स्कूल में पोस्टिंग हुई थी. बताया जा रहा है कि घायल टीचर फूलबाबू राय ने फोन कर पूरी जानकारी मीनापुर थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया.

"स्कूल जाने के दौरान प्रिंसिपल और शिक्षिका के ऊपर पेड़ का डाल टूट कर गिर गया. जिस कारण शिक्षिका की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य टीचर फूलबाबू राय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." - संतोष कुमार,थानाध्यक्ष, मीनापुर

हेलमेट की वजह से फूलबाबू की बची जान: बताया जा रहा है कि बाइक चला रहे फूलबाबू राय ने हेलमेट पहने हुए थे. जिसकी वजह से उनकी जान बच गई. जबकि BPSC टीचर विशाखा ने हेलमेट नहीं पहनी हुई थी. दरअसल,पेड़ की डाल टूटकर बाइक पर जैसे ही गिरी पीछे बैठी विशाखा सिर के बल जमीन पर गिर पड़ी. अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.