ETV Bharat / state

BJP ने लालू यादव को 'फादर ऑफ क्राइम' बताया तो तिलमिलाई RJD, बोली- 'बिहार में सत्ता संरक्षित अपराधी सक्रिय' - BIHAR POLITICS

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लालू परिवार पर अपराध बढ़ाने का आरोप लगाया, वहीं राजद ने एनडीए सरकार पर अपराधियों का संरक्षक बताया.

लालू यादव पर बीजेपी का हमला
लालू यादव पर बीजेपी का हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2025, 3:55 PM IST

पटना : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लालू परिवार को 'फादर ऑफ क्राइम' करार दिया है. उनका कहना था कि 2005 से पहले लालू परिवार के शासन में अपराध को बढ़ावा दिया गया था, जिसे धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है, हालांकि अपराध एक राक्षस की तरह है जो खत्म होने के बजाय फिर बढ़ जाता है.

''अगर देश में किसी प्रकार का अपराध से संबंधित पुरस्कार होता तो लालू परिवार को "फादर ऑफ क्राइम" जैसा पुरस्कार दिया जा सकता था. बीजेपी और एनडीए सरकार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.''- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

बीजेपी का लालू पर हमला तो आरजेडी ने किया पलटवार (ETV Bharat)

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद की प्रतिक्रिया : दिलीप जायसवाल के बयान पर पलटवार करते हुए राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि एनडीए सरकार के तहत बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. आम जनता अपराधियों से परेशान है. उन्होंने दिलीप जायसवाल से सवाल किया कि उनके पार्टी के मंत्री रेणु देवी के भाई किस तरह के अपराधों में लिप्त हैं, और इसके खिलाफ सरकार क्या कार्रवाई कर रही है?

''बिहार की जनता सब कुछ जानती है और तेजस्वी यादव पिछले आठ महीनों से एनडीए सरकार के अपराध बुलेटिन जारी कर रहे हैं, जिसमें यह बताया गया है कि अपराधियों को किसका संरक्षण प्राप्त है.''- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

एनडीए और राजद के बीच आरोप-प्रत्यारोप : कुल मिलाकर देखा जाए तो जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लालू परिवार को अपराध का प्रतीक बताया है, वहीं राजद ने एनडीए सरकार पर अपराधियों के समर्थन का आरोप लगाया है. राजद का कहना है कि एनडीए सरकार अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है, और सत्ता के संरक्षण में अपराधी सक्रिय हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लालू परिवार को 'फादर ऑफ क्राइम' करार दिया है. उनका कहना था कि 2005 से पहले लालू परिवार के शासन में अपराध को बढ़ावा दिया गया था, जिसे धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है, हालांकि अपराध एक राक्षस की तरह है जो खत्म होने के बजाय फिर बढ़ जाता है.

''अगर देश में किसी प्रकार का अपराध से संबंधित पुरस्कार होता तो लालू परिवार को "फादर ऑफ क्राइम" जैसा पुरस्कार दिया जा सकता था. बीजेपी और एनडीए सरकार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.''- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

बीजेपी का लालू पर हमला तो आरजेडी ने किया पलटवार (ETV Bharat)

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद की प्रतिक्रिया : दिलीप जायसवाल के बयान पर पलटवार करते हुए राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि एनडीए सरकार के तहत बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. आम जनता अपराधियों से परेशान है. उन्होंने दिलीप जायसवाल से सवाल किया कि उनके पार्टी के मंत्री रेणु देवी के भाई किस तरह के अपराधों में लिप्त हैं, और इसके खिलाफ सरकार क्या कार्रवाई कर रही है?

''बिहार की जनता सब कुछ जानती है और तेजस्वी यादव पिछले आठ महीनों से एनडीए सरकार के अपराध बुलेटिन जारी कर रहे हैं, जिसमें यह बताया गया है कि अपराधियों को किसका संरक्षण प्राप्त है.''- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

एनडीए और राजद के बीच आरोप-प्रत्यारोप : कुल मिलाकर देखा जाए तो जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लालू परिवार को अपराध का प्रतीक बताया है, वहीं राजद ने एनडीए सरकार पर अपराधियों के समर्थन का आरोप लगाया है. राजद का कहना है कि एनडीए सरकार अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है, और सत्ता के संरक्षण में अपराधी सक्रिय हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.