ETV Bharat / state

जीएमसीएच बेतिया में 2 डॉक्टरों सहित 5 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित - etv bihar

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (number of corona infected patients in bihar) में लगातार इजाफा हो रहा है. बेतिया से संक्रमण की खबरें सामने आ रही हैं. यहां 7 नये मरीजों की हुई है. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गयी है.

Corona in West Champaran district
Corona in West Champaran district
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 8:39 PM IST

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले में कोरोना (Corona in West Champaran district) ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. विगत 3 दिनों में 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार को आरटी-पीसीआर जांच के तहत 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इसमें सभी स्वास्थ्य कर्मी बताए जा रहे हैं. इस बाबत पूछे जाने पर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दुबे ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जांच कराने का निर्देश दिया गया था. जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग के 8 कर्मी संक्रमित पाए गये हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में नाइट कर्फ्यू की प्रबल संभावना, CMG की बैठक में स्कूलों को लेकर भी बड़ा फैसला

इनमें एक मेल नर्स पूर्व में संक्रमित हुए थे. उसके बाद जांच के दौरान मंगलवार को 7 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाए गए. इसे देखते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जांच कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि पूर्व से जिले में 6 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.

जीएमसीएच में मिले संक्रमितों को भी होम आइसोलेशन में जाने का निर्देश दिया गया है ताकि संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाई जा सके. सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जिले में वैक्सीनेशन व जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है ताकि इस संक्रमण से ग्रसितो की पहचान हो सके. वैक्सीनेशन द्वारा लोगों को सुरक्षित किया जा सके. इसको लेकर जिले के सभी प्रखंडों में 15 साल से लेकर 18 साल के युवाओं का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पश्चिम चंपारण जिला परिषद चुनाव: निर्भय कुमार महतो बने अध्यक्ष, रेणु देवी ने बचाई उपाध्यक्ष की कुर्सी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले में कोरोना (Corona in West Champaran district) ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. विगत 3 दिनों में 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार को आरटी-पीसीआर जांच के तहत 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इसमें सभी स्वास्थ्य कर्मी बताए जा रहे हैं. इस बाबत पूछे जाने पर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दुबे ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जांच कराने का निर्देश दिया गया था. जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग के 8 कर्मी संक्रमित पाए गये हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में नाइट कर्फ्यू की प्रबल संभावना, CMG की बैठक में स्कूलों को लेकर भी बड़ा फैसला

इनमें एक मेल नर्स पूर्व में संक्रमित हुए थे. उसके बाद जांच के दौरान मंगलवार को 7 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाए गए. इसे देखते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जांच कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि पूर्व से जिले में 6 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.

जीएमसीएच में मिले संक्रमितों को भी होम आइसोलेशन में जाने का निर्देश दिया गया है ताकि संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाई जा सके. सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जिले में वैक्सीनेशन व जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है ताकि इस संक्रमण से ग्रसितो की पहचान हो सके. वैक्सीनेशन द्वारा लोगों को सुरक्षित किया जा सके. इसको लेकर जिले के सभी प्रखंडों में 15 साल से लेकर 18 साल के युवाओं का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पश्चिम चंपारण जिला परिषद चुनाव: निर्भय कुमार महतो बने अध्यक्ष, रेणु देवी ने बचाई उपाध्यक्ष की कुर्सी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.