ETV Bharat / state

'इंसाफ नहीं मिला तो करूंगा आत्महत्या', मुंशी की पिटाई मामले में SP ने दोषी SI को किया सस्पेंड - NALANDA POLICE BRUTALITY

नालंदा में मुंशी की पिटाई का मामला नया मोड़ ले लिया है. पीड़ित की शिकायत के बाद एसपी ने एसआई को सस्पेंड कर दिया है.

Police Brutality Case In Nalanda
पीड़ित पिंटू कुमार उर्फ रंजय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2025, 4:25 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिस की बर्बरता मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी भारत सोनी ने दोषी पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है. साथ ही इस मामले में हिलसा एसडीपीओ को जांच का निर्देश दिया गया है.

क्या है मामला? यह मामला 1 फरवरी का बताया जा रहा है. नालंदा पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह 5:30 बजे सूचना मिली थी कि रेलवे पोर्टर बबलु कुमार से लूटपाट हुई है. अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल और रुपए लूट लिए हैं. बबलु कुमार ने इसकी सूचना इस्लामपुर थाना को दी थी.

पीड़ित पिंटू कुमार उर्फ रंजय (ETV Bharat)

टोटो चालक से मारपीट: इस्लामपुर पुलिस इस घटना की छानबीन के लिए नौरंगा गांव गयी थी. वहां से लौटने के क्रम में हेरथु मोड़ के पास एक टोटो चालक और दूसरे व्यक्ति में मारपीट हो रही थी. जैस ही पुलिस वहां पहुंची टोटो चालक वहां से भाग गया. दूसरे व्यक्ति को पुलिस पकड़ कर इस्लामपुर थाना लायी.

बेरहमी से मारपीट: पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम पिंटू कुमार उर्फ रंजय बताया जो साकिन कोबिल के स्व. अशोक सिंह का पुत्र है. पिंटू संवेदक का मुशी है और टैक्स वसूली का काम करता है. इसने आरोप लगाया कि पुलिस ने इसके साथ बेरहमी से मारपीट की. उसने अपना जख्म भी दिखाया है जो काफी गंभीर है. पिंटू एसपी के यहां इसकी शिकायत भी की.

अपराधियों की तरह पीटा: पिंटू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह नगर परिषद में ठेकेदार के सहयोगी के तौर पर गाड़ियों से टैक्स वसूली करता है. उसने बताया कि इस्लमापुर एसआई सुमन सौरभ 4 पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई की. पीड़ित के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है. इसके बावजूद उसकी पिटाई कुख्यात अपराधियों की तरह की गयी.

'इंसाफ नहीं मिला तो करेंगे आत्महत्या': पिंटू ने बताया कि एसआई उससे 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था. नहीं देने पर झूठा केस में फंसाने का आरोप लगा मारपीट की. पीड़ित ने इस मामले में एसपी से कार्रवाई की गुहार लगायी. कहा कि अगर दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एसआई सुमन सौरभ को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया गया है.

"ना हमने कोई चोरी की है और ना ही कोई केस में मेरा नाम है. फिर भी मेरे साथ मारपीट की गयी. एसपी कार्यालय शिकायत करने के लिए आए हैं. अगर इंसाफ नहीं मिला तो फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेंगे." -पिंटू कुमार उर्फ रंजय, पीड़ित

ये भी पढ़ें:

नहीं चला फिल्मी दिमाग! रिकवरी एजेंट से सीधे बना 'फर्जी दारोगा', इंटर परीक्षार्थी से पंगा लेना पड़ा महंगा

नाम बदलकर लड़की को फंसाया, ट्रांसफर हुआ तो खुली पोल, SP तक पहुंची बात

नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिस की बर्बरता मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी भारत सोनी ने दोषी पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है. साथ ही इस मामले में हिलसा एसडीपीओ को जांच का निर्देश दिया गया है.

क्या है मामला? यह मामला 1 फरवरी का बताया जा रहा है. नालंदा पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह 5:30 बजे सूचना मिली थी कि रेलवे पोर्टर बबलु कुमार से लूटपाट हुई है. अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल और रुपए लूट लिए हैं. बबलु कुमार ने इसकी सूचना इस्लामपुर थाना को दी थी.

पीड़ित पिंटू कुमार उर्फ रंजय (ETV Bharat)

टोटो चालक से मारपीट: इस्लामपुर पुलिस इस घटना की छानबीन के लिए नौरंगा गांव गयी थी. वहां से लौटने के क्रम में हेरथु मोड़ के पास एक टोटो चालक और दूसरे व्यक्ति में मारपीट हो रही थी. जैस ही पुलिस वहां पहुंची टोटो चालक वहां से भाग गया. दूसरे व्यक्ति को पुलिस पकड़ कर इस्लामपुर थाना लायी.

बेरहमी से मारपीट: पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम पिंटू कुमार उर्फ रंजय बताया जो साकिन कोबिल के स्व. अशोक सिंह का पुत्र है. पिंटू संवेदक का मुशी है और टैक्स वसूली का काम करता है. इसने आरोप लगाया कि पुलिस ने इसके साथ बेरहमी से मारपीट की. उसने अपना जख्म भी दिखाया है जो काफी गंभीर है. पिंटू एसपी के यहां इसकी शिकायत भी की.

अपराधियों की तरह पीटा: पिंटू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह नगर परिषद में ठेकेदार के सहयोगी के तौर पर गाड़ियों से टैक्स वसूली करता है. उसने बताया कि इस्लमापुर एसआई सुमन सौरभ 4 पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई की. पीड़ित के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है. इसके बावजूद उसकी पिटाई कुख्यात अपराधियों की तरह की गयी.

'इंसाफ नहीं मिला तो करेंगे आत्महत्या': पिंटू ने बताया कि एसआई उससे 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था. नहीं देने पर झूठा केस में फंसाने का आरोप लगा मारपीट की. पीड़ित ने इस मामले में एसपी से कार्रवाई की गुहार लगायी. कहा कि अगर दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एसआई सुमन सौरभ को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया गया है.

"ना हमने कोई चोरी की है और ना ही कोई केस में मेरा नाम है. फिर भी मेरे साथ मारपीट की गयी. एसपी कार्यालय शिकायत करने के लिए आए हैं. अगर इंसाफ नहीं मिला तो फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेंगे." -पिंटू कुमार उर्फ रंजय, पीड़ित

ये भी पढ़ें:

नहीं चला फिल्मी दिमाग! रिकवरी एजेंट से सीधे बना 'फर्जी दारोगा', इंटर परीक्षार्थी से पंगा लेना पड़ा महंगा

नाम बदलकर लड़की को फंसाया, ट्रांसफर हुआ तो खुली पोल, SP तक पहुंची बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.