ETV Bharat / state

बगहा: धनहां थाना क्षेत्र से PDS दुकानदार का अपहरण, 5 लोगों पर नामजद FIR

पश्चिमी चंपारण के धनहां थाना क्षेत्र से पीडीएस दुकानदार वीरेन्द्र गुप्ता बीते शुक्रवार के गायब हैं. काफी खोजबीन करने के बाद उनकी पत्नी ने नदी थाना में आवेदन देकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन में 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

अपहृत पीडीएस दुकानदार
अपहृत पीडीएस दुकानदार
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 5:33 PM IST

पश्चिमी चंपारण(बगहा) : धनहां थाना क्षेत्र अंतर्गत घघवा रूपहि गांव की एक महिला ने अपने पति के अपहरण का मामला नदी थाना में दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि उसके पति बीते शुक्रवार से गायब हैं. इस मामले में उसने पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.

इसे भी पढ़ेंः आपको तो वेतन मिल ही रहा है...हम दुकान लगाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या? कहकर सड़क पर फेंक दी सब्जी

अपहरण का मामला दर्ज
महिला ने बताया कि उसके पति वीरेंद्र गुप्ता पीडीएस दुकानदार हैं. वे शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति कार्य से बगहा के लिए निकले थे. दोपहर एक बजे तक वीरेंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी प्रिती गुप्ता के बीच फोन पर बात भी हुई थी. लेकिन देर रात जब वे घर नहीं लौटे तो शंका बढ़ने लगी. जिसके बाद पत्नी और परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के बाद दरभंगा में भी ऐसी अकड़! मास्क के लिए पुलिसकर्मी ने टोका तो आग बबूला हो गए पतिदेव

लावारिस हालत में मिली बाइक
वीरेंद्र गुप्ता पत्नी ने बताया कि उसके पति का दोनों मोबाइल नंबर शुक्रवार की दोपहर के बाद स्विच ऑफ हो गया था. और इसी दौरान धनहां-रतवल मुख्य मार्ग में गौतम बुद्ध सेतु पुल के उत्तरी छोर के पास उनकी बाइक लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना मिली. काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिल सका, तो पीड़ित पत्नी ने नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर पति के खोजबीन की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ेंः पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज
इस मामले में पीड़िता ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें रघुनाथ यादव, राजू यादव बुलेटन यादव, विद्यासागर उर्फ टाइगर यादव तथा बिलराम कुशवाहा शामिल हैं. नदी थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया कि प्रीति गुप्ता के द्वारा दिए गए आवेदन में 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पश्चिमी चंपारण(बगहा) : धनहां थाना क्षेत्र अंतर्गत घघवा रूपहि गांव की एक महिला ने अपने पति के अपहरण का मामला नदी थाना में दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि उसके पति बीते शुक्रवार से गायब हैं. इस मामले में उसने पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.

इसे भी पढ़ेंः आपको तो वेतन मिल ही रहा है...हम दुकान लगाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या? कहकर सड़क पर फेंक दी सब्जी

अपहरण का मामला दर्ज
महिला ने बताया कि उसके पति वीरेंद्र गुप्ता पीडीएस दुकानदार हैं. वे शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति कार्य से बगहा के लिए निकले थे. दोपहर एक बजे तक वीरेंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी प्रिती गुप्ता के बीच फोन पर बात भी हुई थी. लेकिन देर रात जब वे घर नहीं लौटे तो शंका बढ़ने लगी. जिसके बाद पत्नी और परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के बाद दरभंगा में भी ऐसी अकड़! मास्क के लिए पुलिसकर्मी ने टोका तो आग बबूला हो गए पतिदेव

लावारिस हालत में मिली बाइक
वीरेंद्र गुप्ता पत्नी ने बताया कि उसके पति का दोनों मोबाइल नंबर शुक्रवार की दोपहर के बाद स्विच ऑफ हो गया था. और इसी दौरान धनहां-रतवल मुख्य मार्ग में गौतम बुद्ध सेतु पुल के उत्तरी छोर के पास उनकी बाइक लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना मिली. काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिल सका, तो पीड़ित पत्नी ने नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर पति के खोजबीन की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ेंः पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज
इस मामले में पीड़िता ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें रघुनाथ यादव, राजू यादव बुलेटन यादव, विद्यासागर उर्फ टाइगर यादव तथा बिलराम कुशवाहा शामिल हैं. नदी थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया कि प्रीति गुप्ता के द्वारा दिए गए आवेदन में 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.