बेतिया: पश्चिमी चंपारण में इन दिनों लूट और छिनतई की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इसी कड़ी में जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक और लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना घोघा टिकुलीया की बताई जाती है. हथियार के बल पर लुटेरों ने हजारों रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर गोलीबारी, 50 हजार की लूट, संचालक घायल
किस्त का पैसा कलेक्ट कर लौट रहे थे फाइनेंस कर्मी
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की देर रात की है. चनपटिया थाना क्षेत्र के घोघा टिकुलीया मेन रोड के जैतीया के समीप हथियारबंद अपराधियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों मनोज कुमार व रौशन कुमार सरिसवा से हजारों रुपये लूट लिए. दोनों क़िस्त का पैसा कलेक्शन कर चनपटिया वापस लौट रहे थे. उसी क्रम में अपराधियों ने उन्हें जैतीया के करीब ओवर टेक कर रोका और हथियार के बल पर बाइक की डिक्की में रखे करीब 70 हजार रुपए व एक मोबाइल छीन कर चनपटिया की ओर फरार हो गए.
घटना के संबंध में मिली ज्यादा जानकारी के अनुसार छिनतई के शिकार कर्मियों ने इसकी सूचना चनपटिया थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनीष कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय व कुमारबाग थानाध्यक्ष राणा प्रसाद आदि ने मामले की जांच शुरू की. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.