बेतिया: जिले में तीन जगह कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण के लिए तीन पीएचसी सेंटर बनाए गए हैं. जहां पर वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल यानी ड्राई रन चल रहा है. बेतिया उत्तरवारी पोखरा वार्ड नंबर-6 अर्बन पीएचसी, मझौलिया पीएचसी, चनपटिया पीएचसी में ड्राई रन किया गया है. बेतिया सिविल सर्जन अरुण कुमार सिन्हा ने डेमो किया.
"नए साल में कोरोना वैक्सीन आने वाला है. उसे कैसे दिया जाए, उसका ड्राई रन किया जा रहा है. वैक्सीनेशन के दौरान मरीजों का पहले डॉक्यूमेंट जांच किया जाएगा. फिर उसके दोनों हाथों को सैनेटाइज किया जाएगा और थर्मल स्क्रीनिंग के द्वारा उसकी जांच की जाएगी. वह अपने घर से मास्क लेकर आएगा. जिसके बाद उसे हवादार वेटिंग रूम में बैठाया जाएगा और फिर वैक्सीनेशन रूम में ले जाया जाएगा"- अरुण कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन
ऑब्जर्वर रूम में रहेंगे मरीज
सिविल सर्जन ने बताया कि मरीज का डाटा सरकारी पोर्टल पर डाला जाएगा. फिर उसे वैक्सीन दिया जाएगा. उसके बाद उसे ऑब्जर्वर रूम में आधे घंटे तक बैठाया जाएगा. ताकि उसे वैक्सीन लेने के बाद किसी प्रकार का साइड इफेक्ट ना हो. इसका भी इंतजार किया जाएगा. अगर कोई गड़बड़ी होती है तो, उसका तुरंत इलाज किया जाएगा और उसके ठीक हो जाने पर उसे घर भेजा जाएगा.
बता दें कि जिले में इस तरह बेतिया के तीन पीएचसी में कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जा रहा है. देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है.