बेतिया: कोरोना के संक्रमण को देखते हुए 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. बेतिया में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए बेतिया डीएम कुंदन कुमार, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, एसडीएम विद्यानंद पासवान, एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे समेत आला अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर लोगों से घरों में रहने की अपील की. साथ ही अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायद दी.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, अब शादियों में 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल
प्रशासन का साथ देने की अपील
बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. लोगों से अपील है कि लोग प्रशासन का साथ दें. लॉकडाउन का पालन करें. अनावश्यक घर से बाहर ना निकले. 'दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी' इसी के जरिए कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है. वहीं उन्होंने हल्की खांसी और बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह लेने की अपील की.
गश्ती टीम का हुआ गठन
बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए लगातार गश्ती टीम बनाई गई है. इसके साथ ही स्पेशल स्क्वायर टीम का भी गठन किया गया है. ये टीमों सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लगातार मोटरसाइकिल से गश्ती करेगी. सभी थाने को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र में लगातार गश्ती करें. वहीं उन्होंने कहा कि लॉकडाउन गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः ऐसे कैसे चलेगा सरकार? प्राइवेट अस्पतालों में लगाए जा रहे सरकारी अस्पताल के वेंटिलेटर
जिले में अब तक 220 लोगों की मौत
बता दें कि जिले में अब तक 220 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. जिले में कुल 16140 कोरोना संक्रमित है. जिसमें कुल 12260 स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अभई 3436 एक्टिव मरीज हैं. जिले में रिकवरी रेट 80.5 है.