बगहा: रेफरल अस्पताल बगहा में ANM ट्रेनिंग सेंटर में स्थापित 100 बेड के कोविड केयर सेंटर में अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो गई. जिससे मरीजों के साथ-साथ अस्पताल प्रशासन को भी घंटों हलकान होना पड़ा. मरीज के परिजनों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. अस्पताल में मौजूद परिजन जन-प्रतिनिधियों समेत आला अधिकारियों से सम्पर्क साधने लगे. जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने गैस उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम और डीएम से बात की.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति पर मरीजों की बढ़ती संख्या से उत्पादकों और आपूर्तिकर्ताओं पर बढ़ा बोझ
ऑक्सीजन की कमी से मचा हड़कंप
हालांकि जनप्रतिनिधियों और अस्पताल प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी. इसके बाद आधी रात तक 40 ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई. दरअसल, जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता राकेश सिंह को अस्पताल से दो कोविड पेशेंट के परिजनों ने फोन कर बताया कि कोविड केयर सेंटर में ऑक्सिजन नहीं है.
जिसके बाद जदयू प्रवक्ता ने एमएलसी भीष्म सहनी और सांसद सुनील कुमार को सूचना दी और इससे जिला प्रशासन को अवगत कराने की बात कही.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: कोविड केयर सेंटर में 50 और बेड की हुई व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा
अस्पताल में जमे रहे जनप्रतिनिधि
ऐन वक्त पर रात्रि 11 बजे के करीब दोनों जनप्रतिनिधियों ने डीएम को सूचित किया. उसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल 40 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर बगहा के लिए भेजा. जदयू प्रवक्ता समेत अस्पताल प्रशासन के लोग रात 12 बजे तक अस्पताल में चिंतित और बेचैन नजर आए.
अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. के. बी. एन. सिंह ने देर शाम ही ऑक्सीजन की कमी होने की सूचना सिविल सर्जन समेत अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी थी. जिसके उपरांत रात्रि 10 बजे एसडीएम ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और अपने स्तर से एक दर्जन गैस सिलेंडरों की व्यवस्था कराई.
घण्टों बाद जब जिला प्रशासन ने भी 40 ऑक्सिजन गैस सिलेंडर भेजे, तब लोगों ने राहत की सांस ली. अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि तकरीबन चार-पांच ऐसे मरीज थे जिनको ऑक्सीजन की जरूरत थी. इस लिहाज से मरीजों की हालत देख कुछ पल के लिए वे भी चिंतित हो गए थे.