ETV Bharat / state

बड़ी खबर: बिहार में बर्ड फ्लू की दस्तक! बेतिया में मिले आधा दर्जन मृत कौए - बेतिया कौआ मौत न्यूज

बेतिया में आधा दर्जन मृत कौए पाये गये हैं. जिसके बाद लोगों में भय का माहौल है. वहीं पीएचसी प्रभारी ने कहा है कि लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

bettiah dead crow found
bettiah dead crow found
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 2:08 PM IST

बेतिया (वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित कतकी गांव में सोमवार को आधा दर्जन कौए मृत पाए गए. इसकी सूचना पर स्थानीय लोगों में भय व्याप्त हो गया. यह सूचना आग की तरह पूरे पंचायत में फैल गई. लोग बर्ड फ्लू के डर से कौए के पास जाने से डरने लगे. कौए तड़प-तड़प के मर रहे थे.

बर्ड फ्लू की आशंका
यह देख लोगों को आशंका होने लगी कि कोरोना महामारी के बाद दोबारा बर्ड फ्लू जैसी एक महामारी फैलने वाली है. लोगों ने मृत कौवों को मिट्टी में दफना दिया.

"घर के सामने नीम का पेड़ है. सोमवार की सुबह जब घर से बाहर निकले तो, देखा कि पेड़ के आस-पास और सड़क पर आधा दर्जन कौए तड़प रहे हैं. कुछ देर बाद सभी कौए मर गए. कौवों को सावधानी पूर्वक ठगवा कर मिट्टी में दफना दिया गया. लोगों को आगाह किया गया है कि अगर कहीं भी मृत पक्षी देखें तो, उसे छुए नहीं. पक्षी को सावधानी पूर्व दफना दें"- चंद्रभान कुशवाहा, पूर्व जिलापार्षद

"वर्तमान में पूरे देश में बर्ड फ्लू की बीमारी तेज गति से बढ़ रही है. इसको देखते हुए कौवों की मौत इससे भी हो सकती है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इसकी सूचना पशु चिकित्सक को दी जा रही है"- रविन्द्र कुमार मिश्रा, पीएचसी प्रभारी

वहीं बीडीओ बिड्डू कुमार राम ने बताया कि उनके द्वारा वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी जा रही है. इसको लेकर लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.

बेतिया (वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित कतकी गांव में सोमवार को आधा दर्जन कौए मृत पाए गए. इसकी सूचना पर स्थानीय लोगों में भय व्याप्त हो गया. यह सूचना आग की तरह पूरे पंचायत में फैल गई. लोग बर्ड फ्लू के डर से कौए के पास जाने से डरने लगे. कौए तड़प-तड़प के मर रहे थे.

बर्ड फ्लू की आशंका
यह देख लोगों को आशंका होने लगी कि कोरोना महामारी के बाद दोबारा बर्ड फ्लू जैसी एक महामारी फैलने वाली है. लोगों ने मृत कौवों को मिट्टी में दफना दिया.

"घर के सामने नीम का पेड़ है. सोमवार की सुबह जब घर से बाहर निकले तो, देखा कि पेड़ के आस-पास और सड़क पर आधा दर्जन कौए तड़प रहे हैं. कुछ देर बाद सभी कौए मर गए. कौवों को सावधानी पूर्वक ठगवा कर मिट्टी में दफना दिया गया. लोगों को आगाह किया गया है कि अगर कहीं भी मृत पक्षी देखें तो, उसे छुए नहीं. पक्षी को सावधानी पूर्व दफना दें"- चंद्रभान कुशवाहा, पूर्व जिलापार्षद

"वर्तमान में पूरे देश में बर्ड फ्लू की बीमारी तेज गति से बढ़ रही है. इसको देखते हुए कौवों की मौत इससे भी हो सकती है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इसकी सूचना पशु चिकित्सक को दी जा रही है"- रविन्द्र कुमार मिश्रा, पीएचसी प्रभारी

वहीं बीडीओ बिड्डू कुमार राम ने बताया कि उनके द्वारा वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी जा रही है. इसको लेकर लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.