बेतिया: बिहार के बेतिया में चोरी की वारदात सामने आई है. जहां ग्रामीणों ने रंगे हाथ चोर को चोरी करते हुए पकड़ लिया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. ग्रामीण चोर को बंधक बना पुलिस का इंतजार कर रहे हैं. वो असमंजस में पड़ गए हैं कि आखिर इस चोर का वो क्या करें. पुलिस को सूचना देने के बाद भी वो चोर को लेने गांव में नहीं आ रही. घटना योगा पट्टी थाना अंतर्गत गजना बैसिया गांव की है.
ग्रामीणों ने चोर को बनाया बंधक: आज सुबह एक चोर घर में मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. बता दें कि चोर लगातार किसी न किसी के घर से मोबाइल और पैसे की चोरी करता रहता था. आज ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. चोर को सुबह 7:00 बजे पकड़ा गया और पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस कापी देर तक नहीं पहुंची.
ग्रमीणों में आक्रोश: वहीं ग्रामीणों में इस बात को लेकर पुलिस के खिलाफ आक्रोश है कि एक तो पुलिस की रात्रि गश्ती नहीं हो रही है. साथ ही रंगे हाथ चोर को पकड़ने पर भी पुलिस समय से नहीं पहुंच रही है. चोर की पहचान किशन देव कुमार के रूप में हुई है. जो मोबाइल, पैसे और घरों में रखे सामानों की लगातार चोरी करता था. गांव के लोग इस चोर से काफी परेशान थे और आज रंगे हाथ पकड़ लेने के बाद भी परेशान हैं क्योंकि अब ग्रामीण इस चोर का क्या करें.