ETV Bharat / state

Terror of the Horse in Bagaha : बगहा में सनकी घोड़े के आतंक से लोग भयभीत, अब तक महिला समेत तीन लोगों को काटा - horse bite three people in bagaha

बगहा में सनकी घोड़े का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. लोग अपने घरों से निकलने में भयभीत हो रहे है. सनकी घोड़े ने अब तक एक महिला समेत तीन लोगों को काट लिया है. शहर के उपस्वास्थ्य केंद्र में सभी पीड़ितों का उचार कराया जा रहा है. घोड़े ने किसी के हाथ तो किसी के सीने और पेट पर हमला कर काट लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2023, 3:19 PM IST

बगहा : पश्चिमी चंपारण के रामनगर में घोड़े के आतंक से लोग घबराए हुए हैं. दरअसल सुबह से एक घोड़े ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. सनकी घोड़े ने अब तक एक महिला समेत तीन लोगों को दौड़ाकर काट लिया है. जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़े- Bagaha News: बगहा में झाड़ फूंक के नाम पर धर्म परिवर्तन का आरोप, यूपी से भी पहुंचे लोग.. वीडियो वायरल

बगहा में घोड़ा तीन लोगों को काटा: मिली जानकारी के अनुासर, रामनगर शहर में इन दिनों आवारा घोड़े से लोग खौफजदा हो गए हैं. बताया जा रहा है कि घोड़े ने तीन लोगों को बारी-बारी से दौड़ा कर काट लिया है. बाजार में आ रहे लोगों पर एकाएक इस घोड़े ने हमला कर दिया और देखते ही देखते किसी के हाथ तो किसी के सीने और पेट पर हमला कर काट लिया.

ग्रामीणों में दहशत का माहौल: बताया जा रहा कि घोड़ा की हालत ठीक नहीं है. यही वजह है कि शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जो भी घोड़े के सामने पड़ रहा है वह उस पर हमला बोल दे रहा है. घोड़ा द्वारा काटने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इधर, रामनगर PHC में घायलों को भर्ती कर उनका इलाज़ किया जा रहा है. इस मामले में चिकित्सा पदाधिकारी एम काजीम ने बताया कि 'आज तीन लोग घोड़े के हमले में ज़ख़्मी होकर अस्पताल पहुंचे हैं. तीनों बुरी तरह जख़्मी हैं.'

घोड़े की मानसिक स्थिति की हो जांच: वहीं, रामनगर बाजार में घोड़े के हमले से ज़ख्मी रघुनाथ ठाकुर ने बताया कि 'वे खड़े थे तभी अचानक घोड़ा ने उनपर हमला बोल दिया. इतना हीं नहीं कई लोगों पर हमला कर उन्हें ज़ख्मी कर दिया है.' नगर में बढ़ते आतंक को लेकर लोग घोड़े को पकड़ने के साथ साथ उसकी मानसिक स्थिति की जांच करने की मांग कर रहे हैं. ताक़ि लोग सही सलामत सड़कों पर आवाजाही कर सकें.

बगहा : पश्चिमी चंपारण के रामनगर में घोड़े के आतंक से लोग घबराए हुए हैं. दरअसल सुबह से एक घोड़े ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. सनकी घोड़े ने अब तक एक महिला समेत तीन लोगों को दौड़ाकर काट लिया है. जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़े- Bagaha News: बगहा में झाड़ फूंक के नाम पर धर्म परिवर्तन का आरोप, यूपी से भी पहुंचे लोग.. वीडियो वायरल

बगहा में घोड़ा तीन लोगों को काटा: मिली जानकारी के अनुासर, रामनगर शहर में इन दिनों आवारा घोड़े से लोग खौफजदा हो गए हैं. बताया जा रहा है कि घोड़े ने तीन लोगों को बारी-बारी से दौड़ा कर काट लिया है. बाजार में आ रहे लोगों पर एकाएक इस घोड़े ने हमला कर दिया और देखते ही देखते किसी के हाथ तो किसी के सीने और पेट पर हमला कर काट लिया.

ग्रामीणों में दहशत का माहौल: बताया जा रहा कि घोड़ा की हालत ठीक नहीं है. यही वजह है कि शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जो भी घोड़े के सामने पड़ रहा है वह उस पर हमला बोल दे रहा है. घोड़ा द्वारा काटने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इधर, रामनगर PHC में घायलों को भर्ती कर उनका इलाज़ किया जा रहा है. इस मामले में चिकित्सा पदाधिकारी एम काजीम ने बताया कि 'आज तीन लोग घोड़े के हमले में ज़ख़्मी होकर अस्पताल पहुंचे हैं. तीनों बुरी तरह जख़्मी हैं.'

घोड़े की मानसिक स्थिति की हो जांच: वहीं, रामनगर बाजार में घोड़े के हमले से ज़ख्मी रघुनाथ ठाकुर ने बताया कि 'वे खड़े थे तभी अचानक घोड़ा ने उनपर हमला बोल दिया. इतना हीं नहीं कई लोगों पर हमला कर उन्हें ज़ख्मी कर दिया है.' नगर में बढ़ते आतंक को लेकर लोग घोड़े को पकड़ने के साथ साथ उसकी मानसिक स्थिति की जांच करने की मांग कर रहे हैं. ताक़ि लोग सही सलामत सड़कों पर आवाजाही कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.