बेतिया: नरकटियागंज स्थित धूमनगर चौक पर किसान कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के किसान विरोधी तीन नीतियों के खिलाफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
प्रखंड अध्यक्ष ने किया नेतृत्व
इसका नेतृत्व नरकटियागंज किसान कंग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने किया. बिहार में भाजपानीत जदयू की सरकार ने गन्ना किसानों की उपज का मूल्य निर्धारण किये बिना चीनी मीलों को पेराई सत्र प्रारंभ करने की अनुमति दे दी.
मूल्य निर्धारण करने की मांग
जिसमें प्रखंड अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष शम्स तबरेज, राजेश पंडित, उपेन्द्र यादव, बनवारी राम और बाबूजान मियां मुख्य रूप से शामिल हुए. नरकटियागंज किसान कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद ने गन्ना मूल्य निर्धारण करने की मांग की है.