बेतिया(वाल्मीकिनगर): बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. सीएम नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा ले रहे है. इसी बीच उन्होंने वाल्मीकिनगर दौरा के दौरान पिपरासी, मधुबनी, भितहा व ठकराहा को बाढ़ से बचाने के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाले पिपरा-पिपरासी तटबंध का हवाई सर्वेक्षण किया.
संवेदनशील चंदरपुर प्वाइंट पर संवेदक रहे अलर्ट
इस मौके पर पिपरा-पिपरासी तटबंध के भितहा प्रखंड स्थित चंदरपुर प्वाइंट पर डैमेज प्वाइंट अभियंता मजदूरों के साथ सक्रिय दिखे. मुख्यमंत्री के सूचना पर सुबह से ही अभियंता लगातार तटबन्धों पर गश्त कर रहे थे. वहीं, कटाव स्थल पर पूरी सक्रियता देखी गई.
चंदरपुर में सीएम हेलीकॉप्टर आया नीचे
चंदरपुर प्वाइंट पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर थोड़ा नीचे आया. यह देख अभियंताओं में भगदड़ मच गई. सभी अभियंता तटबंध पर आ कर खड़े हो गए.
बिहार में बाढ़
बिहार में बाढ़ का पानी अब नए क्षेत्रों में भी बढ़ता जा रहा है. राज्य की अधिकांश प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण राज्य के 16 जिलों के लोग बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सूबे के सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, समस्तीपुर सहित 16 जिलों की 62 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ की विभीषिका झेल रही है.