बेतिया: जिले में नरकटियागंज नगर परिषद प्रशासन ने शहर के विभिन्न ऑटो और बस स्टैंड के पास जांच अभियान चलाया. इस दौरान बस व ऑटो चालकों से मास्क नहीं पहनने और ओवरलोडिंग को लेकर जुर्माना वसूल किया गया. इसे लेकर चालकों के बीच हड़कंप मच गया.
चालकों व यात्रियों पर कार्रवाई
नरकटियागंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि दिउलिया स्थित बस स्टैंड में बस और ऑटो की जांच की गई. इस दौरान क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने और बिना मास्क के यात्रा कर रहे चालकों व यात्रियों पर कार्रवाई की गई.
कोरोना की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा अभियान
कार्यपालक पदाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि दोनों जगह लगभग डेढ़ दर्जन लोगों से जुर्माने की वसूली की गई. यह अभियान नियमित रूप से चलेगा. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर परिषद यह अभियान चला रहा है. बिहार में अब तक कोरोना के 2,57,335 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं इससे 1443 लोगों की मौत हो चुकी है.