पश्चिमी चंपारण (बेतिया): पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से एक युवक 9 महीने पहले अपने साथियों के साथ आंध्र प्रदेश में मजदूरी करने गया था, लेकिन कुछ दिन पहले उसकी संदेहास्पद हालात में आंध्र प्रदेश (Bettiah Youth Suspicious Death In Andhra Pradesh) में मौत हो गई. युवक का शव जैसे ही बेतिया पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया. उन्होंने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की न्यायिक जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट मामला: नालंदा में मरने वालों मजदूरों की संख्या बढ़कर हुई 5
आंध्र प्रदेश में बेतिया के युवक की मौत: बता दें कि बेतिया के वार्ड नंबर-16 पासी टोला के निवासी नंदकिशोर चौधरी के पुत्र 25 वर्षीय अंशु कुमार की आंध्र प्रदेश में काला हस्थी में ट्रेन हादसे में मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि बलथर थाना क्षेत्र के झुमका का रहने वाला रहमान मियां ने इनके पुत्र को लगभग 9 महीने पहले रोजगार के उद्देश्य से आंध्र प्रदेश ले गया था. अंशु के साथ बेतिया से लगभग 10 से 15 लड़के और भी गए थे. लेकिन सभी लड़के एक-एक कर वहां से भागकर बेतिया आ गए. उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने अंशु को आने नहीं दिया.
28 अप्रैल को बेतिया आने वाला था युवक: वहीं, परिजनों ने बताया कि इसी बीच लगभग 15 अप्रैल को अंशु ने फोन पर बताया कि ठेकेदार उसका पेमेंट नहीं कर रहा है. पेमेंट में लगभग 90 हजार रुपये बना है. जैसे ही पैसा मिलेगा वो 28 अप्रैल तक घर वापस आ जाएगा. लेकिन इसी बीच अंशु की मौत की सूचना उसके ठेकेदार ने परिजनों को दी. अंशु की मां ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की हत्या कर रेलवे लाइन पर शव को फेंक दिया गया है.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद में बिहार के 11 मजदूरों की मौत, गांव में पसरा मातम
युवक की मौत से मोहल्ले में शोक की लहर: जैसे ही अंशु का शव बेतिया पहुंचा पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. आसपास के लोगों ने बताया कि अंशु काफी गरीब परिवार से था. शव को बेतिया लाने में परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. परिजनों ने अंशु की हत्या का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP