बेतिया : खबर बेतिया जिले से आ रही है. जहां कुख्यात गोरख ठाकुर व नरकटियागंज प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड का मुख्य सरगना फिरदौस अख्तर को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. पुलिस अभिरक्षा में अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज पहुंचे फिरदौस ने अपने आप को पाक साफ बताते हुए कहा कि ''मेरे नाम पर किसी को भी रंगदारी नहीं दें. चाहे कोई भी हो. उसका भाई हो या कोई आदमी हो तो उससे कहिये कि वो विडियो कॉल करे.''
ये भी पढ़ें- Murder In Patna: पटना में गोली मारकर एक शख्स की हत्या, मृतक पर 20 से अधिक मामले हैं दर्ज
फिरदौस अख्तर पुलिस रिमांड पर: कुख्यात गोरख ठाकुर व प्रोपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड मामले में पुलिस रिमांड पर पहुंचे बरवा बरौली के फिरदौस अख्तर ने एक बार फिर अपने आप को पाक साफ बताते हुए नगरवासियों से उसके नाम पर किसी को भी रंगदारी नही देने की बात कही है. पुलिस अभिरक्षा में अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज पहुंचे फिरदौस ने बताया कि उसके नाम पर नगर के व्यवसाईयों से रंगदारी मांग कर उसे फंसाया जा रहा है. अगर कोई उसके नाम पर रंगदारी मांगता है तो उससे कहिये की वो विडियो कॉल करे. दरअसल पुलिस ने फिरदौस को प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. इसी क्रम में उसे पुलिस नरकटियागंज लेकर आई थी.
हत्याकांड वाली जगह लेकर पहुंची पुलिस: दरअसल, दो दिनों से रिमांड पर लेकर शिकारपुर थाना पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में शिकारपुर थाना पुलिस फिरदौस को लेकर महात्मा गांधी मार्ग स्थित उस घटना स्थल पर पहुंची जहां प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवासतव की हत्या गोली मार की गयी थी. फिरदौस के साथ पुलिस मोहित राज के घर पर भी पहुंची. जहां घटना के दिन उसकी बहन अंकिता की शादी थी. उस दिन बरात से लौटने के साथ ही राजेश श्रीवास्तव की उनके महात्मा गांधी मार्ग स्थित कार्यालय के पास गोली मार हत्या कर दी गयी थी.
आरोपी ने स्वीकारी वारदात में संलिप्तता-सूत्र : पुलिस सूत्रों की माने तो उसने राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड में आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. साथ ही उसे हथियार किसने मुहैया कराया इस बात को भी स्वीकार कर लिया है. इस मामले में नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि फिरदौस को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उससे पूछताछ चल रही है.