बेतिया: बिहार के बेतिया से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सफेद कुर्ता-पजाम पहने एक शख्स को पिस्टल के बल पर जबरदस्ती गाड़ी में बैठकर अपहरण कर लिया गया. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स के हाथ में पिस्टल है उसका नाम रवि उर्फ पीनू है. जो नगर थाना क्षेत्र पावर हाउस चौक का रहने वाला है.
पिस्टल की नोक पर अपहरण: बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बीते कल 11 जनवरी की शाम सकिन माहना गनी थाना मुफस्सिल के शिवपूजन महतो से आवेदन प्राप्त हुआ. जिसमें उन्होंने लिखा है कि जब शिवपूजन महतो, भोला शाह के राइस मिल में काम कर रहे थे. तभी रवि कुमार उर्फ पीनू सकिन पावर हाउस चौक आए. जहां उन्होंने पिस्टल दिखाकर जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा लिया और अपने बेतिया स्टेशन चौक होटल पुष्पांजलि ले गए. होटल में उनसे सादे कागज पर अंगूठा लगवाया गया.
"रवि उर्फ पिन्नू मुझे राइस मिल के पास से उठाकर ले गए और 18/11/24 बैक डेट में मुझसे स्टाम्प पर साइन करवाया. मेरे पांचो उंगलियों का निशान लिया और फिर मुझे अपने स्कूल के सामने उतार दिया. पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है."- शिवपूजन महतो, पीड़ित
खाली कागजात पर कराए दस्तखत: वहीं इस संबंध में पुलिस को एक वीडियो भी मिला है. जिसमें पिस्टल लहराते हुए रवि कुमार उर्फ पीनू पीड़ित को अपनी गाड़ी में बिठाते हुए नजर आ रहा है. बता दें घटना बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र महना गन्नी की है. जहां बीते कल 11 जनवरी को दिन दहाड़े पिस्टल की नोक पर एक शख्स का जबरन अपहरण कर लेने का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिक दर्ज की है.
"उपरोक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. रवि उर्फ पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने देर रात उसके घर और होटल में छापेमारी की है. पुलिस को एक सीसीटीवी वीडियो भी मिला है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है."-विवेक दीप, सदर एसडीपीओ