बेतिया: नरकटियागंज के भसुरारी पंचायत के कटघरवा गांव में डीलर की मनमानी पर लाभुक ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर शर्मिला खातून के द्वारा सरकार द्वारा फ्री में दिया जाने वाला राशन पांच किलो की जगह साढ़े तीन किलो या चार किलो ही दिया जा रहा है. साथ में पैसे वाले राशन में भी अधिक पैसा लेकर राशन दिया जा रहा है.
लाभुकों ने कम राशन देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. लाभुकों का कहना है कि सरकार द्वारा फ्री में दिया जाने वाले राशन में प्रति यूनिट पांच किलो की जगह साढ़े तीन किलो या चार किलो ही दिया जा रहा है. साथ ही जो राशन पैसे वाले हैं, उसे अधिक पैसे लेकर दिया जा रहा है और विरोध करने पर डीलर राशन नहीं देने की धमकी दे रही है.
हालांकि, जब इस बारे में डीलर शर्मिला खातून से बात की गई. तो उन्होंने कहा कि हमसे भी आगे अधिक पैसा लिया जाता है, इसीलिए मैं भी लेती हूं. वहीं, लाभुकों का कहना है कि डीलर द्वारा खाद्यान वितरण में अनियमितता बरती जा रही है, ऐसे में डीलर के उपर कार्रवाई होनी चाहिए और डीलर द्वारा जो राशन वितरण किया जा रहा है, उसकी मनमानी पर रोक लगाई जाए.