ETV Bharat / state

'भाजपा की सरकार' वाले बयान से विजय सिन्हा का यू-टर्न, कहा- 'नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी सरकार' - VIJAY KUMAR SINHA

बीजेपी का सीएम चाहने वाले विजय सिन्हा बैकफुट पर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही अगली सरकार बनेगी.

Vijay Kumar Sinha
नीतीश कुमार पर विजय कुमार सिन्हा का बयान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2024, 12:50 PM IST

Updated : Dec 26, 2024, 1:27 PM IST

पटना: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने 'बीजेपी की सरकार' बनाने वाले बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यक्रम में संगठन के मुद्दे पर बोल रहे थे. जहां तक सवाल नीतीश कुमार का है तो वह अटल जी के सबसे चहते रहे हैं. उनके ही नेतृत्व में 2025 में भी हमलोग फिर से सरकार बनाएंगे.

'अटल जी के सबसे बड़े चहेते नीतीश जी': डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार असल में अटल जी के सबसे बड़े चहेते रहे हैं. उनको बिहार में सुशासन स्थापित करने के लिए ही मुख्यमंत्री बनाकर बिहार भेजा गया था. जंगल रात से मुक्ति दिलाने में 2005 से 2010 के बीच उन्होंने अहम भूमिका निभाई. हालांकि बीच-बीच में जंगल राज वाले लोग बिहार में अराजकता फैलाने वाला खेल खेलते रहे.

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat)

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी सरकार: विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है. अब बिहार में दोबारा जंगलराज वालों को मौका नहीं मिलेगा. उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2025 में भी हर हाल में एनडीए की ही सरकार बनेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे भी सरकार चलेगी.

Vijay Kumar Sinha
नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat)

क्या बोले थे विजय सिन्हा?: असल में बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अपने संबोधन के दौरान विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब बिहार में भाजपा की सरकार होगी. उन्होंने कहा कि हमारे मन के अंदर जो आग जल रही है, वह तब शांत होगी जब भाजपा की सरकार बनेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी भी हमारा मिशन अधूरा है, लिहाजा हमें अपने मिशन को पूरा करने में लग जाना चाहिए.

ये भी पढे़ं:

'बिहार में भाजपा की अपनी सरकार हो..' विजय सिन्हा ने कहा- अभी हमारा मिशन अधूरा है

नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' मिला तो बिहार की बागडोर किसके हाथ? BJP की रणनीति समझिये

पटना: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने 'बीजेपी की सरकार' बनाने वाले बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यक्रम में संगठन के मुद्दे पर बोल रहे थे. जहां तक सवाल नीतीश कुमार का है तो वह अटल जी के सबसे चहते रहे हैं. उनके ही नेतृत्व में 2025 में भी हमलोग फिर से सरकार बनाएंगे.

'अटल जी के सबसे बड़े चहेते नीतीश जी': डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार असल में अटल जी के सबसे बड़े चहेते रहे हैं. उनको बिहार में सुशासन स्थापित करने के लिए ही मुख्यमंत्री बनाकर बिहार भेजा गया था. जंगल रात से मुक्ति दिलाने में 2005 से 2010 के बीच उन्होंने अहम भूमिका निभाई. हालांकि बीच-बीच में जंगल राज वाले लोग बिहार में अराजकता फैलाने वाला खेल खेलते रहे.

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat)

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी सरकार: विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है. अब बिहार में दोबारा जंगलराज वालों को मौका नहीं मिलेगा. उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2025 में भी हर हाल में एनडीए की ही सरकार बनेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे भी सरकार चलेगी.

Vijay Kumar Sinha
नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat)

क्या बोले थे विजय सिन्हा?: असल में बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अपने संबोधन के दौरान विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब बिहार में भाजपा की सरकार होगी. उन्होंने कहा कि हमारे मन के अंदर जो आग जल रही है, वह तब शांत होगी जब भाजपा की सरकार बनेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी भी हमारा मिशन अधूरा है, लिहाजा हमें अपने मिशन को पूरा करने में लग जाना चाहिए.

ये भी पढे़ं:

'बिहार में भाजपा की अपनी सरकार हो..' विजय सिन्हा ने कहा- अभी हमारा मिशन अधूरा है

नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' मिला तो बिहार की बागडोर किसके हाथ? BJP की रणनीति समझिये

Last Updated : Dec 26, 2024, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.