ETV Bharat / state

ACS एस सिद्धार्थ की कड़ाई का भी नहीं हो रहा असर! हाजीपुर के बाद अब जमुई में भी पुरुष शिक्षक प्रेग्नेंट - BIHAR TEACHER

हाजीपुर के बाद अब जमुई में भी पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव दे दिया गया है. शिक्षक ने मेडिकल लीव के लिए आवेदन दिया था.

Maternity leave for male teacher
जमुई में पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2024, 12:31 PM IST

जमुई: बिहार के शिक्षा विभाग का कारनामा हमेशा चर्चाओं में बना रहता है. ऐसा लग रहा है कि अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ की कड़ाई का भी कोई असर नहीं हो रहा है. तभी तो एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं, जिससे विभाग मजाक का पात्र बन रहा है. वैशाली के हाजीपुर के बाद अब जमुई में भी एक पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव दी गई है.

जमुई में पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव: मामला जमुई के सोनो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोंढरी का है. यहां के शिक्षक मोहम्मद जहीर ने मेडिकल लीव का आवेदन दिया था. प्रभारी ने आवेदन को अग्रसारित कर शिक्षा विभाग जमुई को भेज दिया. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने जहीर का मेडिकल लीव के बजाय मैटरनिटी लीव अप्रूव कर दिया.

Maternity leave for male teacher
मेडिकल के लिए आवेदन (ETV Bharat)

मेडिकल लीव के लिए दिया था आवेदन: शिक्षक जहीर भी इस घटनाक्रम से हतप्रभ हैं. यह घटनाक्रम सिर्फ जमुई में ही नहीं हुई है बल्कि बिहार के वैशाली जिले में भी एक पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव दिया गया था. जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोंढरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक भी इस घटना से आश्चर्यचकित हैं.

विभाग ने पुरुष शिक्षकों को बताया प्रेग्नेंट (ETV Bharat)

"मैंने कुछ दिन पहले चिकित्सा अवकाश लिया है. बीआरसी से जो लिस्ट निकाला गया है, उसमें मैटरनिटी लीव दिखाई दे रहा है. वहीं प्रभारी महोदय के पास मेडिकल लीव शो हो रहा है. अब विभाग ही इस मामले में कुछ बता सकते हैं. इसमें हम क्या कर सकते हैं."- मो जहीर, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोंढरी

"मेडिकल दिए थे, चिकित्सा अवकाश था. मैटरनिटी लीव टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण दिख रहा है." - शंकर रजक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोंढरी

Maternity leave for male teacher
मैटरनिटी लीव अप्रूव (ETV Bharat)

हाजीपुर से भी आ चुका है मामला: हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती में भी एक शिक्षक को मातृत्व अवकाश देने का मामला सामने आ चुका है. बीपीएससी शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग की तरफ से मैटरनिटी लीव दी गई. हालांकि बीईओ ने इसे भी टेक्निकल इश्यू करार दिया था.

कितने दिन की होती है मैटरनिटी लीव: मैटरनिटी लीव यानी कि मातृत्व अवकाश 180 दिनों का होता है. महिला सरकारी सेवकों को दो संतान तक के लिए मातृत्व अवकाश की स्वीकृति है. अवकाश के प्रारंभ होने की तिथि से लगातार 180 दिनों यानी कि छह महीने की छुट्टी मिलती है.

ये भी पढ़ें

पुरुष शिक्षक को प्रेग्नेंट बताकर दे दिया मैटरनिटी लीव, बिहार शिक्षा विभाग का नया कारनामा

गजब का खेल चल रहा है... UP में बैठकर शिक्षक बिहार में बना रहे फर्जी हाजिरी, शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन

जमुई: बिहार के शिक्षा विभाग का कारनामा हमेशा चर्चाओं में बना रहता है. ऐसा लग रहा है कि अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ की कड़ाई का भी कोई असर नहीं हो रहा है. तभी तो एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं, जिससे विभाग मजाक का पात्र बन रहा है. वैशाली के हाजीपुर के बाद अब जमुई में भी एक पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव दी गई है.

जमुई में पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव: मामला जमुई के सोनो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोंढरी का है. यहां के शिक्षक मोहम्मद जहीर ने मेडिकल लीव का आवेदन दिया था. प्रभारी ने आवेदन को अग्रसारित कर शिक्षा विभाग जमुई को भेज दिया. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने जहीर का मेडिकल लीव के बजाय मैटरनिटी लीव अप्रूव कर दिया.

Maternity leave for male teacher
मेडिकल के लिए आवेदन (ETV Bharat)

मेडिकल लीव के लिए दिया था आवेदन: शिक्षक जहीर भी इस घटनाक्रम से हतप्रभ हैं. यह घटनाक्रम सिर्फ जमुई में ही नहीं हुई है बल्कि बिहार के वैशाली जिले में भी एक पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव दिया गया था. जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोंढरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक भी इस घटना से आश्चर्यचकित हैं.

विभाग ने पुरुष शिक्षकों को बताया प्रेग्नेंट (ETV Bharat)

"मैंने कुछ दिन पहले चिकित्सा अवकाश लिया है. बीआरसी से जो लिस्ट निकाला गया है, उसमें मैटरनिटी लीव दिखाई दे रहा है. वहीं प्रभारी महोदय के पास मेडिकल लीव शो हो रहा है. अब विभाग ही इस मामले में कुछ बता सकते हैं. इसमें हम क्या कर सकते हैं."- मो जहीर, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोंढरी

"मेडिकल दिए थे, चिकित्सा अवकाश था. मैटरनिटी लीव टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण दिख रहा है." - शंकर रजक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोंढरी

Maternity leave for male teacher
मैटरनिटी लीव अप्रूव (ETV Bharat)

हाजीपुर से भी आ चुका है मामला: हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती में भी एक शिक्षक को मातृत्व अवकाश देने का मामला सामने आ चुका है. बीपीएससी शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग की तरफ से मैटरनिटी लीव दी गई. हालांकि बीईओ ने इसे भी टेक्निकल इश्यू करार दिया था.

कितने दिन की होती है मैटरनिटी लीव: मैटरनिटी लीव यानी कि मातृत्व अवकाश 180 दिनों का होता है. महिला सरकारी सेवकों को दो संतान तक के लिए मातृत्व अवकाश की स्वीकृति है. अवकाश के प्रारंभ होने की तिथि से लगातार 180 दिनों यानी कि छह महीने की छुट्टी मिलती है.

ये भी पढ़ें

पुरुष शिक्षक को प्रेग्नेंट बताकर दे दिया मैटरनिटी लीव, बिहार शिक्षा विभाग का नया कारनामा

गजब का खेल चल रहा है... UP में बैठकर शिक्षक बिहार में बना रहे फर्जी हाजिरी, शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.