ETV Bharat / state

हैदराबाद में भीषण सड़क हादसा, बिहार के एक मजदूर की मौत, दिवाली पर जा रहा था घर - हैदराबाद में सड़क हादसा

दिवाली पर घर जा रहे बगहा के मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई. हैदराबाद के रीवा शहर के एनएच पर बस व हाइवा की टक्कर हो गई. युवक हैदराबाद में मजदूरी करता था. घटना की सूचना पर मृतकों के घरों में मातम पसर गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मजदूर की मौत
मजदूर की मौत
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 11:11 PM IST

बगहा: हैदराबाद में बगहा के मजदूर की हादसे में मौत (Bagaha laborer died in accident in Hyderabad) हो गई. हैदराबाद के रीवा शहर के मुख्य एनएच पर बस व हाइवा की टक्कर हो गई. धनहा थाना अंतर्गत धनहा डीह पकड़ी निवासी राधा किशन पटेल के पुत्र ओमप्रकाश पटेल (24) की मौत हैदराबाद में सड़क दुर्घटना में हो गई. घटना 22 अक्टूबर की है. बताया जाता है कि मजदूर युवक हैदराबाद में मजदूरी करता था और दीवाली पर्व पर जब वह वापस घर लौट रहा था तो उसके बस की टक्कर हाइवा से हो गई जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. इन 15 लोगों में यह मजदूर भी शामिल है.

ये भी पढ़ें : UP में भीषण सड़क हादसा, बिहार के तीन लोगों की मौत, मरने वाले में जाने माने डॉक्टर भी शामिल

15 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई : परिजनों के मुताबिक ओमप्रकाश पटेल करीब एक साल बाद दिपावली की छुट्टी पर बस में सवार होकर अपने गांव धनहा डीह पकड़ी आ रहा था. इसी क्रम में रीवा शहर के पास हाइवे पर एक बस एवं हाईवा की आपस में टक्कर हो गई. इस घटना में ओम प्रकाश पटेल समेत कुल 15 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. मंगलवार की दोपहर संतोष का शव उसके पैतृक गांव धनहा थाना क्षेत्र के धनहा डीह पकड़ी पहुंचा. शव के धनहा डीह पकड़ी पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. दीपावली पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं और चारों तरफ चीख पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया.

हैदराबाद में मजदूरी करता था राधा किशुन : राधा किशुन की पांच पुत्री व दो पुत्रों में ओम प्रकाश सबसे छोटा था. हैदराबाद में विगत एक सालों से रह कर मेहनत मजदूरी कर परिवार के पालन पोषण का कार्य करता था। सड़क दुर्घटना में ओमप्रकाश की मौत ने इस परिवार से सब कुछ छीन लिया. 3 दिनों से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मृतक की पत्नी और बच्चों के भी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बेगूसराय में तेज रफ्तार बस ने दो छात्रों को कुचला, दोनों की मौत

बगहा: हैदराबाद में बगहा के मजदूर की हादसे में मौत (Bagaha laborer died in accident in Hyderabad) हो गई. हैदराबाद के रीवा शहर के मुख्य एनएच पर बस व हाइवा की टक्कर हो गई. धनहा थाना अंतर्गत धनहा डीह पकड़ी निवासी राधा किशन पटेल के पुत्र ओमप्रकाश पटेल (24) की मौत हैदराबाद में सड़क दुर्घटना में हो गई. घटना 22 अक्टूबर की है. बताया जाता है कि मजदूर युवक हैदराबाद में मजदूरी करता था और दीवाली पर्व पर जब वह वापस घर लौट रहा था तो उसके बस की टक्कर हाइवा से हो गई जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. इन 15 लोगों में यह मजदूर भी शामिल है.

ये भी पढ़ें : UP में भीषण सड़क हादसा, बिहार के तीन लोगों की मौत, मरने वाले में जाने माने डॉक्टर भी शामिल

15 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई : परिजनों के मुताबिक ओमप्रकाश पटेल करीब एक साल बाद दिपावली की छुट्टी पर बस में सवार होकर अपने गांव धनहा डीह पकड़ी आ रहा था. इसी क्रम में रीवा शहर के पास हाइवे पर एक बस एवं हाईवा की आपस में टक्कर हो गई. इस घटना में ओम प्रकाश पटेल समेत कुल 15 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. मंगलवार की दोपहर संतोष का शव उसके पैतृक गांव धनहा थाना क्षेत्र के धनहा डीह पकड़ी पहुंचा. शव के धनहा डीह पकड़ी पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. दीपावली पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं और चारों तरफ चीख पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया.

हैदराबाद में मजदूरी करता था राधा किशुन : राधा किशुन की पांच पुत्री व दो पुत्रों में ओम प्रकाश सबसे छोटा था. हैदराबाद में विगत एक सालों से रह कर मेहनत मजदूरी कर परिवार के पालन पोषण का कार्य करता था। सड़क दुर्घटना में ओमप्रकाश की मौत ने इस परिवार से सब कुछ छीन लिया. 3 दिनों से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मृतक की पत्नी और बच्चों के भी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बेगूसराय में तेज रफ्तार बस ने दो छात्रों को कुचला, दोनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.