प. चंपारण: बगहा में 6 पैक्स केंद्रों पर होने वाले पैक्स अध्यक्ष व सदस्य के चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 15 फरवरी को इन पैक्स केंद्रों के लिए चुनाव होंगे और अगले दिन मतगणना होगी. बता दें कि वैसे पैक्स अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है जो सुपरसीड या सस्पेंड कर दिए गए थे.
ये भी पढ़ें- वैलेन्टाइन डे स्पेशल: 'प्रेम पथ' को अमर करने के लिए माउंटेन मैन ने चीर डाला था 'पहाड़ का सीना'
पैक्स चुनाव के लिए प्रशासन ने पूरी की तैयारी
बगहा प्रखंड एक और दो अंतर्गत होने वाले पैक्स चुनाव को ले प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 15 फरवरी को 6 पैक्स केंद्रों के लिए अध्यक्ष पद व सदस्य का चुनाव होना है. ये केंद्र साल भर से सुपरसीड किए गए थे. लिहाजा किसानों को धान विक्रय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. हालांकि प्रशासन दूसरे पैक्स केंद्र से टैगिंग कर धान अधिप्राप्ति के कार्यों को अंजाम दिया जाता था.
प्रखंड दो में तीन पैक्स केंद्रों पर चुनाव
बगहा दो प्रखण्ड अंतर्गत मंगलपुर औसानी, हरनाटांड़ और वाल्मीकिनगर पंचायत के लिए पैक्स केंद्रों पर चुनाव होना है. इसके लिए तीनों पंचायतों में तीन-तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए इन जगहों से दो दर्जन अभ्यर्थी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में सब संभव है! चुनाव के दौरान बाइक पर ढो दी बस जितनी सवारियां
बगहा एक प्रखंड में भी तीन केंद्रों पर चुनाव
वहीं बगहा प्रखंड अंतर्गत भी तीन पैक्स केंद्रों पर चुनाव होना है. जिसमें बसवरिया, लगुनहा चौतरवा और बीबी बनकटवा पंचायत शामिल हैं. इन पंचायतों में भी दर्जनों अभ्यर्थी अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. बगहा एक प्रखंड के बीडीओ ने बताया कि बीबी बनकटवा में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. जबकि सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं.