ETV Bharat / state

साढ़े 3 घंटे में बिहार के किसी भी कोने से पहुंच जाएंगे पटना, विजय सिन्हा ने बताया कब तक होगा ऐसा - VIJAY KUMAR SINHA

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सड़क इतनी अच्छी बने, जिससे हम साढ़े 3 घंटे के अंदर पटना पहुंच सकें.

Vijay Kumar Sinha
विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2025, 11:08 AM IST

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 2027 तक सुदूर इलाकों से पटना महज साढ़े तीन घंटे में पहुंचने के लक्ष्य पर हम लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पहले 6 घंटे और फिर 5 घंटे के लक्ष्य को पूरा किया गया है. अब इसे घटकर साढ़े 3 घंटा करने के लक्ष्य पर हम लोग काम कर रहे हैं.

साढ़े 3 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य: विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम लोग 3:30 घंटा का मानक तय कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि तीन से साढ़े तीन घंटे के अंदर हम बिहार के किसी भी कोने से सड़क मार्ग के माध्यम से पटना पहुंच जाएं. उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने पहले के टार्गेट को पूरा किया है, उससे हमें पूरी उम्मीद है कि इस लक्ष्य को भी हासिल कर लेंगे.

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat)

"सड़कों की जाल बिहार में तेजी से बिछ रही है. हमारी कोशिश है कि 3 से साढ़े तीन घंटे के अंदर पटना पहुंचे 2027 तक, हम लोग ये मानक तय कर रहे हैं. ये बिहार की प्रगति का सबसे बड़ा कदम होगा."- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री, बिहार

डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास: डिप्टी सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में 150000 करोड़ की योजनाओं पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि 13000 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च पथ बढ़ाने पर हम लोग काम कर रहे हैं. केंद्र को भी प्रस्ताव दिया गया है. उन्होंने कहा कि जाम के कारण अधिक समय लगता है. इस समस्या का समाधान करने में हम लोग लगे हुए हैं कई योजना इस साल पूरी होने वाली है.

2025 में कई योजनाओं का काम होगा पूरा: उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मुजफ्फरपुर बायपास फरवरी में पूरा हो जाएगा. बख्तियारपुर-मोकमा फोर लेन पथ का निर्माण भी फरवरी में पूरा हो जाएगा. औटा सिमरिया सिक्स लेन पुल का निर्माण भी फरवरी में पूरा हो जाएगा. गया डोभी फोरलेन का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है. हाजीपुर छपरा गंडक नदी पर 4 लेन पुल का निर्माण भी नवंबर 2025 में पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे, हाई स्पीड कॉरिडोर पर भी काम चल रहा है.

1 महीने में तय होगा सभी योजनाओं का टारगेट: बिहार में कई परियोजना पिछले 10 साल से भी अधिक समय से चल रही है, इसमें ताजपुर बख्तियारपुर पुल भी है लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ है. इस पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी की समीक्षा की जा रही है. जो भी गड़बड़ी करेंगे, उन पर कार्रवाई भी करने की तैयारी है. भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिया है कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं को लेकर हम लोग एक महीने में टारगेट तय करने वाले हैं और उस पर काम हो रहा है.

ये भी पढ़ें:

..अब 5 घंटे में पटना पहुंचने का सपना होगा साकार, राजधानी को पूरे बिहार से जोड़ने में जुटा पथ निर्माण विभाग

सड़क, पुल, हवाई अड्डा, मेडिकल कॉलेज, मेट्रो, बुलेट ट्रेन.. जानें साल 2025 में बिहार को क्या-क्या मिलेगा?

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 2027 तक सुदूर इलाकों से पटना महज साढ़े तीन घंटे में पहुंचने के लक्ष्य पर हम लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पहले 6 घंटे और फिर 5 घंटे के लक्ष्य को पूरा किया गया है. अब इसे घटकर साढ़े 3 घंटा करने के लक्ष्य पर हम लोग काम कर रहे हैं.

साढ़े 3 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य: विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम लोग 3:30 घंटा का मानक तय कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि तीन से साढ़े तीन घंटे के अंदर हम बिहार के किसी भी कोने से सड़क मार्ग के माध्यम से पटना पहुंच जाएं. उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने पहले के टार्गेट को पूरा किया है, उससे हमें पूरी उम्मीद है कि इस लक्ष्य को भी हासिल कर लेंगे.

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat)

"सड़कों की जाल बिहार में तेजी से बिछ रही है. हमारी कोशिश है कि 3 से साढ़े तीन घंटे के अंदर पटना पहुंचे 2027 तक, हम लोग ये मानक तय कर रहे हैं. ये बिहार की प्रगति का सबसे बड़ा कदम होगा."- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री, बिहार

डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास: डिप्टी सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में 150000 करोड़ की योजनाओं पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि 13000 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च पथ बढ़ाने पर हम लोग काम कर रहे हैं. केंद्र को भी प्रस्ताव दिया गया है. उन्होंने कहा कि जाम के कारण अधिक समय लगता है. इस समस्या का समाधान करने में हम लोग लगे हुए हैं कई योजना इस साल पूरी होने वाली है.

2025 में कई योजनाओं का काम होगा पूरा: उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मुजफ्फरपुर बायपास फरवरी में पूरा हो जाएगा. बख्तियारपुर-मोकमा फोर लेन पथ का निर्माण भी फरवरी में पूरा हो जाएगा. औटा सिमरिया सिक्स लेन पुल का निर्माण भी फरवरी में पूरा हो जाएगा. गया डोभी फोरलेन का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है. हाजीपुर छपरा गंडक नदी पर 4 लेन पुल का निर्माण भी नवंबर 2025 में पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे, हाई स्पीड कॉरिडोर पर भी काम चल रहा है.

1 महीने में तय होगा सभी योजनाओं का टारगेट: बिहार में कई परियोजना पिछले 10 साल से भी अधिक समय से चल रही है, इसमें ताजपुर बख्तियारपुर पुल भी है लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ है. इस पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी की समीक्षा की जा रही है. जो भी गड़बड़ी करेंगे, उन पर कार्रवाई भी करने की तैयारी है. भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिया है कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं को लेकर हम लोग एक महीने में टारगेट तय करने वाले हैं और उस पर काम हो रहा है.

ये भी पढ़ें:

..अब 5 घंटे में पटना पहुंचने का सपना होगा साकार, राजधानी को पूरे बिहार से जोड़ने में जुटा पथ निर्माण विभाग

सड़क, पुल, हवाई अड्डा, मेडिकल कॉलेज, मेट्रो, बुलेट ट्रेन.. जानें साल 2025 में बिहार को क्या-क्या मिलेगा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.