वैशाली: जिले के महनार थाना इलाके में एक महिला की चाकू गोदकर हत्या की खबर सामने आई है. महिला का शव हसनपुर गांव में बंद पड़ी एक चिमनी भट्टे के पास से बरामद किया गया है. ये मामला सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
लोगों में मची अफरा-तफरी
हसनपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ईंट भट्टा चिमनी के समीप सुनसान इलाके में एक महिला की लाश पाई गई. इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने भीड़ लगा दी. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस ने शुरू की छानबीन
स्थानीय लोगों का कहना है किसी ने महिला का कत्ल कर लाश यहां लाकर फेंक दी है. मृतका के शरीर पर घाव के गहरे निशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या की गई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
लॉकडाउन में निडर हुए अपराधी
पुलिस का कहना है कि अभी तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस के हाथ कोई सुराग भी नहीं लगा है लेकिन सभी पहलुओं को देखते हुए जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. बता दें कि अपराधी लॉकडाउन के सन्नाटे का फायदा उठाकर बड़े आराम से वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पिछले दिनों की कई आपराधिक घटनाओं को देखा जाए तो राज्य में अपराध का ग्राफ भी बढ़ता नजर आ रहा है.