वैशालीः पुलिस ने जलती चिता से महिला के शव को बरामद (Woman body recovered from burning pyre) किया है. जिसके बाद उसे जांच के लिए भेज दिया गया वहीं, लोगों ने एक आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है. मामला सदर थाना क्षेत्र के अफजलपुर का है. जहां एक महिला की लाश को जलाया जा रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से शव को बरामद कर जांच के लिए भेज दिया. मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ेंः शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा प्रेमी, पति ने पीट-पीटकर मार डाला
ससुराल वालों पर हत्या का आरोपः परिजनों के अनुसार (Woman Murder In Vaishali) अफजलपुर निवासी रविंद्र पासवान की पुत्री बीना देवी की शादी जंदाहा थाना क्षेत्र के सहदेई बुजुर्ग ओपी के सलहा में शंभू पासवान से हुई थी. शादी के बाद 2 बच्चे भी हुए लेकिन जमीन विवाद में उसकी जेठानी और सास से झगड़ा चल रहा था. मृतका के पिता रविन्द्र पासवान का आरोप है कि उनकी पुत्री को सास, ससुर और जेठानी ने मिलकर मार डाला है.
एक आरोपी गिरफ्तारः मायके वाले को सूचना मिली कि विवाहिता की हत्या कर शव को चुपके से जलाया जा रहा है. जिसके बाद मायके से लोग पुलिस के साथ पहुंचे. तो शव जला रहे लोग भागने लगे. जिसमें एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं जलती चिता से शव को बरामद कर जांच के लिए भेज दिया है. मृतका के पिता रविन्द्र पासवान ने कहा कि ससुराल वालों ने मेरे बच्ची को मार डाला.
"हत्याकर शव को जला रहा था. जनकारी हुई तो हम देखेने गए, तो वो लोग लाश जला रहा था. घर में गए तो देखे कमरे में खून बिखरा हुआ था. उसको दो छोटे-छोटे बच्चे भी है" - रविन्द्र पासवान, मृतिका के पिता.
'' हम लोगों को सूचना मिली थी कि शव को जलाया जा रहा है. इसके बाद जले लाश को बरामद किया है. और जांच के लिए भेज दिया है. घर वालों ने बताया है कि मारपीट कर हत्या की गई है.'' -राजू पासवान, चौकीदार