ETV Bharat / state

सोनपुर मेले का हुआ शुभारंभ, वेबसाइट और रोड मैप भी किया गया लॉन्च - सोनपुर मेला का रोड मैप लॉन्च

Sonpur Mela In Bihar: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोनपुर मेले का उद्घाटन कर दिया है. इसके साथ ही मेले का वेबसाइट और रोड मैप भी लॉन्च कर दिया गया है. साथ ही मेला के लोगो का भी लोकार्पण किया गया. बता दें कि इस दौरान दर्जनों माननीय मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 8:06 PM IST

पटना: बिहार के वैशाली जिले में कार्तिक पूर्णिमा मेला की शुरूआत हो गई है. इस मौके पर भाड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. इन सभी के बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का उद्घाटन किया. इसके साथ ही मेले का वेबसाइट और रोड मैप भी लॉन्च किया गया.

ये मंत्री रहे मौजूद: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया. इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा माननीय मंच पर मौजूद रहे. साथ ही मंच से कई मंत्रियों का भी भाषण हुआ, जिसमे श्रम मंत्री सुरेंद्र राम, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार, मंत्री सुमित कुमार व मंत्री आलोक कुमार मौजूद रहे.

सोनपुर मेला का मैप जारी: वहीं, मेला के उद्घाटन से पहले सारण जिला प्रशासन के द्वारा सोनपुर मेला का एप लॉन्च किया गया. एप के माध्यम से सोनपुर मेला से संबंधित गतिविधियों को आम लोग आसानी से देख पाएंगे. इसके साथ ही सोनपुर मेला का एक मैप भी जिला प्रशासन के द्वारा जारी किया गया है, जिसके सहारे लोग पटना हाजीपुर और सारण के रास्ते आसानी से सोनपुर मेला आ सकते हैं. मैप में मेले से जुड़े अन्य जगह को भी दर्शाया गया है. मैप का नाम दिया गया है हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2023 नजरी नक्शा.

मेले में ही रहने की व्यवस्था: वहीं सोनपुर मेला 2023 में कई नई चीज लोगों को देखने को मिलेंगे, जिसमें पुस्तक मेला सहित कई अन्य चीजों को जोड़ा गया है. सोनपुर मेला में इस बार पुलिसिंग भी बिल्कुल नए अंदाज में दिखने वाली है. सोनपुर मेला में लगाए गए पुलिस कर्मियों को मेले में ही रहने की व्यवस्था की गई है. वह लगातार में मेले में ड्यूटी करेंगे साथ ही ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से भी निगरानी होगी.

तीन थियेटरों को तत्काल मंजूरी: बता दें कि कोविड के दौरान 2 वर्षों तक मेला का संचालन नहीं हो पाया था. इसके बाद 6 नवंबर 2022 को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोनपुर मेला का उद्घाटन किया था जो 7 दिसंबर 2022 तक चला था. 2022 में तीन थियेटरों को तत्काल मंजूरी दी गई थी. इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम हुए थे. एडवेंचर स्पोर्ट्स, वॉटर स्पोर्ट्स सहित अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था.

इसे भी पढ़े- सोनपुर मेला के अवसर पर चलेगी 13 स्पेशल ट्रेन, कई स्टेशनों पर रूकेगीं 22 एक्सप्रेस गाड़ियां

पटना: बिहार के वैशाली जिले में कार्तिक पूर्णिमा मेला की शुरूआत हो गई है. इस मौके पर भाड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. इन सभी के बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का उद्घाटन किया. इसके साथ ही मेले का वेबसाइट और रोड मैप भी लॉन्च किया गया.

ये मंत्री रहे मौजूद: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया. इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा माननीय मंच पर मौजूद रहे. साथ ही मंच से कई मंत्रियों का भी भाषण हुआ, जिसमे श्रम मंत्री सुरेंद्र राम, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार, मंत्री सुमित कुमार व मंत्री आलोक कुमार मौजूद रहे.

सोनपुर मेला का मैप जारी: वहीं, मेला के उद्घाटन से पहले सारण जिला प्रशासन के द्वारा सोनपुर मेला का एप लॉन्च किया गया. एप के माध्यम से सोनपुर मेला से संबंधित गतिविधियों को आम लोग आसानी से देख पाएंगे. इसके साथ ही सोनपुर मेला का एक मैप भी जिला प्रशासन के द्वारा जारी किया गया है, जिसके सहारे लोग पटना हाजीपुर और सारण के रास्ते आसानी से सोनपुर मेला आ सकते हैं. मैप में मेले से जुड़े अन्य जगह को भी दर्शाया गया है. मैप का नाम दिया गया है हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2023 नजरी नक्शा.

मेले में ही रहने की व्यवस्था: वहीं सोनपुर मेला 2023 में कई नई चीज लोगों को देखने को मिलेंगे, जिसमें पुस्तक मेला सहित कई अन्य चीजों को जोड़ा गया है. सोनपुर मेला में इस बार पुलिसिंग भी बिल्कुल नए अंदाज में दिखने वाली है. सोनपुर मेला में लगाए गए पुलिस कर्मियों को मेले में ही रहने की व्यवस्था की गई है. वह लगातार में मेले में ड्यूटी करेंगे साथ ही ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से भी निगरानी होगी.

तीन थियेटरों को तत्काल मंजूरी: बता दें कि कोविड के दौरान 2 वर्षों तक मेला का संचालन नहीं हो पाया था. इसके बाद 6 नवंबर 2022 को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोनपुर मेला का उद्घाटन किया था जो 7 दिसंबर 2022 तक चला था. 2022 में तीन थियेटरों को तत्काल मंजूरी दी गई थी. इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम हुए थे. एडवेंचर स्पोर्ट्स, वॉटर स्पोर्ट्स सहित अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था.

इसे भी पढ़े- सोनपुर मेला के अवसर पर चलेगी 13 स्पेशल ट्रेन, कई स्टेशनों पर रूकेगीं 22 एक्सप्रेस गाड़ियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.