हाजीपुरः जिला मुख्यालय स्थित एक फाइनेंस कंपनी से बीते दिनों 55 किलो सोने की लूट हुई थी. इस लूटकांड मामले में वैशाली पुलिस और मुजफ्फरपुर बाल सुधार गृह की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. लूटकांड में शामिल अपराधी मुकुल बाल सुधार गृह से फरार हो गया था. जिसकी सूचना काफी समय बाद वैशाली पुलिस को दी गई थी. बावजूद इसके पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की.
दरअसल, कोर्ट में पेशी के दौरान मुकुल नगर थाना के अनवरपुर चौक से 6 नवंबर को फरार हो गया था. इसके फरार होनी की सूचना बाल सुधार गृह ने पत्र के माध्यम से दी. नगर थाने को 15 दिसंबर सूचना को प्राप्त हुई. वहीं, शातिर अपराधी के फरार होने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की. फरारी के दौरान ही मुकुल ने 23 दिसंबर को हाजीपुर में सोना लूटकांड को अंजाम दिया. मुकुल की इस लूटकांड में संलिप्तता होने की खबर के बाद 26 दिसंबर को उसके खिलाफ फरार होने का केस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोने की लूट, कीमत 21 करोड़
मामले में होगी कड़ी कार्रवाई
मामला उजागर होने के बाद वैशाली एसपी जगुनाथ रेड्डी ने इसे गंभीरता से लिया है. एसपी ने बताया है कि जांच को दौरान सारी बातें सामने आई है. बाल सुधार गृह से 15 नवंबर को पत्र प्राप्त हुआ था बावजूद केस दर्ज नहीं की गई. एसपी ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए नगर थाना अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.