ETV Bharat / state

वैशालीः आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी, फायरिंग, 3 घायल - वैशाली में अपराध

वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के सोरहथी गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, पत्थरबाजी और फायरिंग हुई है. इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं.

vaishali
आपसी विवाद दो पक्षो के बीच जमकर हुई पत्थरबाजी और चली गोलियां
author img

By

Published : May 14, 2021, 9:06 AM IST

वैशालीः जिले के सोरहथी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई और फायरिंग भी की गयी. फायरिंग में 2 लोगों को गोली लगी है. पथराव में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी.

इसे भी पढ़ेंः वैशाली: बिदुपुर में दो पक्षों के बीच जमकर गोलाबारी, 1 की मौत

क्या है मामला?
बताया जाता है कि जंदाहा थाना क्षेत्र के सोरहथी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग शुरू हो गई. इस दौरान गोली लगने से 2 लोग घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति पथराव में चोटिल हो गया. हथियार लहराने और पत्थरबाजी की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं.

देखें वीडियो

पुलिस कर रही है गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी
बहरहाल ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है. पुलिस को देखते ही उपद्रवी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में बताया कि कैमरे में कैद वीडियो के आधार पर उपद्रवी तत्वों की पहचान कर ली गई है.

उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दिनदहाड़े पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है.

वैशालीः जिले के सोरहथी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई और फायरिंग भी की गयी. फायरिंग में 2 लोगों को गोली लगी है. पथराव में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी.

इसे भी पढ़ेंः वैशाली: बिदुपुर में दो पक्षों के बीच जमकर गोलाबारी, 1 की मौत

क्या है मामला?
बताया जाता है कि जंदाहा थाना क्षेत्र के सोरहथी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग शुरू हो गई. इस दौरान गोली लगने से 2 लोग घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति पथराव में चोटिल हो गया. हथियार लहराने और पत्थरबाजी की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं.

देखें वीडियो

पुलिस कर रही है गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी
बहरहाल ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है. पुलिस को देखते ही उपद्रवी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में बताया कि कैमरे में कैद वीडियो के आधार पर उपद्रवी तत्वों की पहचान कर ली गई है.

उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दिनदहाड़े पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.