ETV Bharat / state

सावन: हर-हर महादेव से गूंज उठा हरिहरनाथ मंदिर, शुक्रवार को पहुंचे 2 लाख  श्रद्धालु - शिव भक्तों

प्रशासन की ओर से दूर दराज से आने वाले कांवरियों के ठहरने के लिए अतिथिशाला बनाया गया था. इसके अलावा पेयजल से लेकर सुलभ शौचालय की भी उचित व्यवस्था की गयी थी.

पूजा अर्चना करते श्रद्धालु
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 12:02 AM IST

वैशाली: सावन के दूसरे शुक्रवार को सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ जुटी. श्रद्धालुओं ने जल-बेलपत्र से पूजा अर्चना की. इस अवसर पर करीब दो लाख से ज्यादा की संख्या में श्रद्धालु आए थे. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर बोल बम की आवाज से भक्तिमय हो गया. जिला प्रशासन ने इस मौके की पूर्व तैयारी कर ली थी.बता दें कि सोनपुर का यह मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. शुक्रवार को जल चढ़ाने का खास महत्व है.


सभी घाटों पर प्रशासन की मुस्तैदी
सावन के दूसरे शुक्रवार को भक्तों का कालीघाट और पहलेजाघाट पर अपने परिवार के साथ बड़ी संख्या में पहुंचने की पुरानी परंपरा है. इस वर्ष भी दोनों घाटों पर दोपहर से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे. दोनों घाटों पर जिला प्रशासन ने लाइटिंग की पूरी व्यवस्था बनायी थी. साथ ही गोताखोर और एनडीआरएफ की टीमों की भी तैनाती की गयी थी.

बाबा हरिहरनाथ नंदिर में उमड़े श्रद्धालु
आपको बता दें की बाबा हरिहरनाथ मंदिर से पहलेजाघाट की दूरी महज 7 किलोमीटर हैं. यहां से जल लेकर कावरियां पैदल चलकर बाबा हरिहरनाथ मंदिर जाते हैं. और वहां बाबा भोले की जल,बेल-पत्र और फूलों से विधिवत पूजा करते हैं.


मंदिर मार्ग पर थी उचित व्यवस्था
मंदिर में पहुंचने के लिये दो मुख्य दरवाजे खोले गए थे. एक दरवाजे से महिला और दूसरे दरवाजा से पुरुष श्रद्धालुओं की आवाजाही करायी जा रही थी. वहीं इन सभी स्थानों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया था. इसके साथ में श्रद्धालुओं को मंदिर में पंक्तिबद्ध तरीके से दर्शन पूजा और जल अर्पित करने के लिए स्काउट दस्ता भी मौजूद था.


श्रद्धालुओं के ठहरने का भी इंतजाम
प्रशासन की ओर से दूर दराज से आने वाले कांवरियों के ठहरने के लिए अतिथिशाला बनाया गया था. इसके अलावा पेयजल से लेकर सुलभ शौचालय की भी उचित व्यवस्था की गयी थी. आनेवाले कांवरियां व्यवस्था से काफी खुश थे.


एसडीओ का बयान
सोनपुर अनुमंडल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय बताया कि दूसरे शुक्रवार को पहलेजा घाट पर कांवरियों की भीड़ को देखते हुए खास व्यवस्था की गयी थी. पटना से सोनपुर आने के लिये जेपी सेतु और एनएच जाने के लिये सभी ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करायी गयी थी. इसके साथ हीं पहलेजा घाट से जल लेकर सीधे मुजफ्फरपुर जिले के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जल चढ़ाने वाले डाक बम के लिए अलग रणनीति बनाने की बात दोहरायी.

वैशाली: सावन के दूसरे शुक्रवार को सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ जुटी. श्रद्धालुओं ने जल-बेलपत्र से पूजा अर्चना की. इस अवसर पर करीब दो लाख से ज्यादा की संख्या में श्रद्धालु आए थे. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर बोल बम की आवाज से भक्तिमय हो गया. जिला प्रशासन ने इस मौके की पूर्व तैयारी कर ली थी.बता दें कि सोनपुर का यह मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. शुक्रवार को जल चढ़ाने का खास महत्व है.


सभी घाटों पर प्रशासन की मुस्तैदी
सावन के दूसरे शुक्रवार को भक्तों का कालीघाट और पहलेजाघाट पर अपने परिवार के साथ बड़ी संख्या में पहुंचने की पुरानी परंपरा है. इस वर्ष भी दोनों घाटों पर दोपहर से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे. दोनों घाटों पर जिला प्रशासन ने लाइटिंग की पूरी व्यवस्था बनायी थी. साथ ही गोताखोर और एनडीआरएफ की टीमों की भी तैनाती की गयी थी.

बाबा हरिहरनाथ नंदिर में उमड़े श्रद्धालु
आपको बता दें की बाबा हरिहरनाथ मंदिर से पहलेजाघाट की दूरी महज 7 किलोमीटर हैं. यहां से जल लेकर कावरियां पैदल चलकर बाबा हरिहरनाथ मंदिर जाते हैं. और वहां बाबा भोले की जल,बेल-पत्र और फूलों से विधिवत पूजा करते हैं.


मंदिर मार्ग पर थी उचित व्यवस्था
मंदिर में पहुंचने के लिये दो मुख्य दरवाजे खोले गए थे. एक दरवाजे से महिला और दूसरे दरवाजा से पुरुष श्रद्धालुओं की आवाजाही करायी जा रही थी. वहीं इन सभी स्थानों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया था. इसके साथ में श्रद्धालुओं को मंदिर में पंक्तिबद्ध तरीके से दर्शन पूजा और जल अर्पित करने के लिए स्काउट दस्ता भी मौजूद था.


श्रद्धालुओं के ठहरने का भी इंतजाम
प्रशासन की ओर से दूर दराज से आने वाले कांवरियों के ठहरने के लिए अतिथिशाला बनाया गया था. इसके अलावा पेयजल से लेकर सुलभ शौचालय की भी उचित व्यवस्था की गयी थी. आनेवाले कांवरियां व्यवस्था से काफी खुश थे.


एसडीओ का बयान
सोनपुर अनुमंडल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय बताया कि दूसरे शुक्रवार को पहलेजा घाट पर कांवरियों की भीड़ को देखते हुए खास व्यवस्था की गयी थी. पटना से सोनपुर आने के लिये जेपी सेतु और एनएच जाने के लिये सभी ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करायी गयी थी. इसके साथ हीं पहलेजा घाट से जल लेकर सीधे मुजफ्फरपुर जिले के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जल चढ़ाने वाले डाक बम के लिए अलग रणनीति बनाने की बात दोहरायी.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

सावन का आज दूसरा शुक्रवार को लेकर सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में दो लाख से ज्यादा की संख्या में कावड़ी भग्क्त श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी । इस दौरान मंदिर में बोल बम की आवाज से वातावरण भगतिमय हो गया ।


Body:सारण जिले के सोनपुर प्रखण्ड क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सावन का दूसरा शुक्रवार के अवसर पर लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी ।देखते ही देखते मंदिर प्रांगण से लेकर परिसर और यहा तक क्षेत्र में लगभग दो लाख से ज्यादा भग्क्त- श्रद्धालुओ की जमावड़ा साथ मे हरिहरनाथ बाबा की जय, बोल बम जैसे नारेबाजी होने लगें। मंदिर न्यास समिति की ओर से इस बाबत पूर्व से ही तैयारी पूरी कर ली थी ।

क्षेत्र के दो प्रमुख घाट पहलेजा और कालीघाट पर दोपहर से ही भग्क्त श्रद्धालुओं की पहुचाना शुरू हो गया था । दोनों घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा लाइटिंग से लेकर गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम मौजूद थी । दूसरा शुक्रवार होने के चलते स्थानीय लोग कालीघाट और पहलेजाघाट पर अपने परिवार के साथ बड़ी संख्या में पहुँचने की पुरानी परंपरा हैं। विदित हो कि बाबा हरिहरनाथ मंदिर से पहलेजाघाट की दूरी महज 7 किलोमीटर हैं। यहा घाट पर स्नान करने के बाद घाटों की विधिवत पूजा करने की सदियों से पुरानी परंपरा चली आ रही हैं। यहा से जल लेकर कावड़ी और भग्क्त श्रद्धालू पैदल चलकर बाबा हरिहरनाथ मंदिर आकर विधिवत पूजा करते हैं साथ ही जल में बेल पत्र, फूल डालकर फिर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। इससे बाबा महादेव और विष्णु भगवान प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाए पूर्ण करने का कार्य करते हैं।

सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर से दूसरा घाट कालीघाट हैं ।यह मंदिर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित हैं ।यहा भी एक लाख से ज्यादा की संख्या में श्रद्धालु पहुँचे हुए थे और यहा से जल लेकर बाबा के शिवलिंग पर चढ़ाते हुए देखे गए ।

जिला प्रशासन की ओर से आज के दिन मंदिर आने के सभी मार्गो को दोपहर के बाद बांस के ब्रेकेडियर लगाया गया था ।साथ ही पुलिस के जवान सभी मार्गो, चौराहों पर तैनात थे । बाबा हरिहरनाथ मंदिर के पिछे निचली मार्ग से पहलेजा और कालीघाट से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की तांता को नियंत्रित करने के लिये बांस के दोनों छोड़ ब्रेकेडियर लगाए गए थे । मंदिर में पहुँचने के लिये दो मुख्य दरवाजे खोले गए थे ।इसके एक दरवाजे से महिला श्रद्धालु और दूसरे दरवाजा से पुरुष श्रद्धालु के लिये खोले गए थे ।वही इन सभी पहलुओं पर भारी पुलिस के जवान मुस्तैद थे ।सभी श्रद्धालुओं को मंदिर आने के बाद इन्हें पंक्तिवध बाबा से दर्शन पूजा और जल अर्पित करने के बाद दूसरे दो दरवाजे से बाहर निकलने के लिये मंदिर न्यास समिति के सदस्य, जिला प्रशासन के जवान और स्काउट दस्ता मौजूद था ।

प्रशासन की ओर से दूर दराज से आने वाले कावड़ी श्रद्धालुओं के ठहरने के लिय भी अतिथिशाला का व्यवस्था किया गया था ।वही पेयजल से लेकर उनके शौचालय और सुरक्षा के लिये व्यवस्था बेहतर किये जाने से यहा आने वाले कावड़ियों ने जम कर सराहना किया ।

सोनपुर अनुमंडल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय ने Etv भारत से रूबरू होकर आज से लेकर आगामी दिनों के लिये किये जा रहे व्यवस्था के बारे में अवगत कराया ।उन्होंने आगें बताया कि दूसरे शुक्रवार को पहलेजा घाट पर लाखों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ततपरता दिखाते हुए खास व्यवस्था किये थे । उन्होंने आगें बताया कि पटना से सनपुर आने के लिये लाइफ लाइन जेपी सेतु से सीधे एनएच जाने के लिये मार्ग सुलभ कराए गए थे जिससे ट्रैफिक व्यवस्था ठीक हो गई थी ।उन्होंने रविवार को लाखों की संख्या में डाक बोलबम द्वारा पहलेजा घाट से जल लेकर सीधे मुजफ्फरपुर जिले के बाबा हरिहरनाथ मंदिर जाकर जल चढ़ाते हैं इसको लेकर भी रणनीति बनाने की अपनी बात दोहराई ।

बाबा हरिहरनाथ के मंदिर के सचिव विजय सिंह ने प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था किये जानें पर सन्तोष जताया।


Conclusion:बहरहाल, देर रात तक मंदिर में भग्क्त श्रद्धालुओ का जल चढ़ाएं जाने की सिलसिला जारी था ।

विओ:
बाइट श्रद्धालु
बाइट: sdo शम्भू शरण पांडेय सोनपुर अनुमंडल
PTC: संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.