ETV Bharat / state

वैशाली: गंडक नदी पर स्थित सड़क पुल जर्जर, जनता में नाराजगी - वैशाली न्यूज

गंडक नदी पर बने पुल के आस पास बालू के ढेर लगने से आये दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. फिर भी सरकार के तरफ से कोई सुध नहीं लिया जाता है. जिससे जनता काफी नाराज है.

खास्ता हाल में गंडक पुल
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 11:26 AM IST

वैशाली: लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के संसदीय क्षेत्र में स्थित नये गंडक पुल स्थिति काफी खराब है. वर्षो पहले बना यह सड़क पुल पर जगह टूट-टूटकर छोटे-छोटे गड्ढे हो गए हैं. इस पूल पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगे होने के कारण यहां रात में छिनतई की घटना आम हो गई है.

गंडक नदी पर बने पुल पर आम जनता की राय

मेंटेनेंस नहीं होने के कारण इसकी मजबूती कम हो गई है. सड़क पर भारी वाहनों के चलने पर पुल कंपन करता है. वहीं पुल के आस पास बालू के ढेर लगने से आये दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. फिर भी सरकार के तरफ से कोई सुध नहीं लिया जाता है. जिससे जनता काफी नाराज है.

नई पुल निर्माणाधीन

बतादें कि गंडक पुल के ठीक दाहिने छोर पर एक दूसरी सड़क पुल बन रही है . जो अभी निर्माणाधीन है. यह गंडक पुल वैशाली, सारण और पटना को जोड़ती है.

वैशाली: लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के संसदीय क्षेत्र में स्थित नये गंडक पुल स्थिति काफी खराब है. वर्षो पहले बना यह सड़क पुल पर जगह टूट-टूटकर छोटे-छोटे गड्ढे हो गए हैं. इस पूल पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगे होने के कारण यहां रात में छिनतई की घटना आम हो गई है.

गंडक नदी पर बने पुल पर आम जनता की राय

मेंटेनेंस नहीं होने के कारण इसकी मजबूती कम हो गई है. सड़क पर भारी वाहनों के चलने पर पुल कंपन करता है. वहीं पुल के आस पास बालू के ढेर लगने से आये दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. फिर भी सरकार के तरफ से कोई सुध नहीं लिया जाता है. जिससे जनता काफी नाराज है.

नई पुल निर्माणाधीन

बतादें कि गंडक पुल के ठीक दाहिने छोर पर एक दूसरी सड़क पुल बन रही है . जो अभी निर्माणाधीन है. यह गंडक पुल वैशाली, सारण और पटना को जोड़ती है.

Intro:लोकेशन : वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के संसदीय क्षेत्र में स्थित नया गंडक पुल मेंटेनेंस नहीं होने के चलते खास्ता हाल में हैं । वर्षो पहले बना ये पुल सड़क पर जहाँ तहां टूट फुट कर छोटे छोटे गड्ढे हो गए हैं । एक साइड वाला ये पुल सड़क पर भारी वाहनों के चलने पर पुल तेजी से कंपन करता देखा जा सकता हैं ।हैरानी की बात तो यह हैं कि इस नया गंडक पुल के बनने से लेकर आज तक इस पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगीं हैं । जिसके चलते रात में छिनतई से लेकर सड़क दुर्घटना होना आम बात हो गयीं हैं ।इस बार चुनाव में स्थानीय लोगों ने इसे मुद्दा बनाएंगे ।


Body:हाजीपुर सुरक्षित लोकसभा चुनाव को लेकर यहा की जनता इस बार विकास का मुद्दा अभी से बनानें में तत्पर दिखाई दे रहीं हैं ।इसी बाबत संसदीय क्षेत्र के गंडक नदी पर विगत कई वर्षों पूर्व बना नया एक साइड सड़क पुल पर विकास नहीं होने से जनता में नाराजगी देखी जा रहीं हैं । लोगों की मानें तो नया गंडक पुल काफी पुराना पुल होने के चलते इसका मेंटेनेंस होना चाहिये जिससे इसकी मजबूती बनी रहे पर इसमे सरकारी घोर लापरवाही देखी गयीं । यहा पुल सफक पर आज बाजू बालू की ढेर लगने से आये दिन बाइक, स्कूटर सड़क दुर्घटना की शिकार होते रहते हैं ।पर इसके वाबजूद इस पर कोई सुधि नहीं लिया जाता ।इसको लेकर पूर्व से भी जनता काफी नाराज चल रहीं हैं ।इस बार यहा के सांसद व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान द्वारा यहा से चुनाव नही लड़ने की एलान से पहले से ही नाराज जनता की गुस्सा और बढ़ गया हैं । ऐसे में इस बार जनता विकास की मुद्दा बनाकर अपना वोट देने के लिये मन बनाने में जुट गए हैं । पड़ताल करने पर पता चला कि नया गंडक पुल के निर्माण आज से दस वर्ष से ज्यादा समय पूर्व किया गया था इसपर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिये प्रस्ताव के तौर पर लाखों रुपये खर्च कर दर्जनों पोल भी लगवाए गए पर वर्षो बीतने के बाद भी आज तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगवाए गए जिससे दर्जनों कीमती पोल अब पुराने व कमजोर होकर गिरने वाले हैं ।वही वाहनों पर चलने वाले लोगों की मानें तो आये दिन इस पर छोटी बड़ी घटना से लेकर छिनतई लूट पाट जैसी घटनाएं बढ़ गयीं हैं ।वही एक राहगीर ने बताया कि इस पुल से एक फोरव्हीलर भी गंडक नदी में गिर गयी थी । बतादें कि नया गंडक पुल के ठीक दाहिने छोर पर एक दूसरी सड़क पुल जो अभी निर्माणाधीन हैं । यह नया गंडक पुल वैशाली, सारण और पटना को जोड़ने के लिये महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं ।


Conclusion:विदित हो कि छः मई को हाजीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट के लिये चुनाव होना हैं । इस बार यहा एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई हैं । खबर लिखें जाने तक दोनों पार्टियों की तरफ से अपना अपना प्रत्याशियों की घोषणा नहीं किये गए हैं ।पर इतना तय हैं कि यहा की जनता जिस तरह से विकास की मुद्दा बनाती दिख रहीं हैं उससे एनडीए के लिये मिल का दूर साबित होंगा ।
बाइट: जनता 4
PTC: संवाददाता राजीव वैशाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.