वैशाली: बिहार के सोनपुर के हरिहर क्षेत्र मेला में चलने वाले दो दिवसीय मल्लयुद्ध का समापन हो गया. इस मल्लयुद्ध में कैमूर के रहने वाले और भारतीय आर्मी में अपनी सेवा दे रहे राधेश्याम चैंपियन घोषित किए गए. उन्हें 80 से 90 किलोग्राम में राधेश्याम को चैंपियन घोषित किया गया. उन्होंने अपने ही जिला के पहलवान को पटकनी देकर जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही राधेश्याम को एक लाख रुपये नगद और चांदी की गदा भेट की गई है.
ओलंपिक में जाने का है सपना: देश के सबसे बड़े हनुमान अखाड़े में राधेश्याम को प्रशिक्षण का मौका मिलेगा. जीत के बाद राधेश्याम ने बताया कि दो दिवसीय कंपटीशन चल रहा था इसमें उन्होंने 80 से 90 किलोग्राम वजन में भाग लिया था. फाइट टफ था क्योंकि इनाम ज्यादा था और चांदी का गदा भी था. उन्होंने चार राउंड में जीत हासिल करके आखिर में कैमूर के ही एक लड़के को मात दी है. वो 2009 से प्रैक्टिस में हैं और अभी इंडियन आर्मी में तैनात हैं. उनका ओलंपिक में जाने का एक ही सपना है.
क्या है विजेता फौजी की डाइट: राधेश्याम आगे बताया कि हनुमान अखाड़े से गुरुजी खुद उन लोगों को सेलेक्ट करने आएं हैं. उन्होंने ने बताया कि वो शुद्ध शाकाहारी हैं. डाइट में वो दूध, घी, बादाम, औप सब्जियां लेते हैं. फौजी ने 25 साल की उम्र में अपने किसान पिता का नाम रौशन किया है. बता दें कि दो दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देशभर से आए 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बीच के खिलाड़ी शामिल थे.
ये भी पढ़ें :
बिहार आए रशियन आर्टिस्ट को भाया भारत, बोले- 'इंडिया इज परफेक्ट कंट्री, यहां के लोग बहुत प्यारे हैं
फिर गुलजार हुआ सोनपुर मेला, थिएटर के लिए लाइसेंस की सहमति के बाद नाराजगी दूर
एक सप्ताह में ही बंद हो गया सोनपुर मेला, थियेटर को लाइसेंस नहीं मिलने से नाराज हैं मेला संचालक