ETV Bharat / state

वैशाली युवक हत्याकांड: MLA मुकेश रौशन का समर्थकों संग धरना, बोले- 'पुलिस सिर्फ दारू बालू में व्यस्त' - bihar crime

वैशाली (Vaishali Crime News) में युवक हत्याकांड मामले को लेकर MLA मुकेश रौशन और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए हैं. विधायक ने कहा कि, पुलिस 24 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार करे नहीं तो न्याय के लिए आंदोलन किया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

MLA Mukesh Roshan On Youth Murder Case In Vaishali
MLA Mukesh Roshan On Youth Murder Case In Vaishali
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 2:53 PM IST

वैशाली: जिले के महुआ प्रखंड में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर जमकर हंगामा हुआ. एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई घंटों तक परिजनों ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महुआ विधायक मुकेश रौशन (MLA Mukesh Roshan On Youth Murder Case In Vaishali) अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें- वैशाली में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने शव रखकर लगाया जाम

दरअसर 20 वर्षीय सोनू कुमार मानपुर स्थित अपने घर के पास टहलते हुए मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था. इसी दौरान बाइक से आए अपराधियों ने नजदीक से दो गोलियां सोनू कुमार के सीने में मार दी. जिसके बाद स्थानीय लोग आनन-फानन में जख्मी को लेकर अनुमंडल अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया जांच के बाद ही सोनू कुमार को मृत घोषित कर दिया.

MLA मुकेश रौशन का समर्थकों संग धरना

ये भी पढ़ें- Crime In Khagaria: मोरकाही में युवक की गोली मारकर हत्या

काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान मौके पर महुआ विधायक मुकेश रौशन अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. इस बीच पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई. 24 घंटे के भीतर युवक की हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुकेश रौशन धरने पर बैठे हैं. उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.

मुकेश रौशन ने कहा कि, 'सभी के सामने डीएसपी को बोल दिया है कि, 24 घंटे के अंदर अगर अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो समझ लीजिए क्या से क्या हो जाएगा. पूरे बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो चुका है. महा जंगलराज चल रहा है. बिहार में नीतीश कुमार के राज में बस दारू और बालू पर प्रशासन लगा हुआ है. आम आदमी प्रत्येक दिन मारा जा रहा है. चाहे छात्रों हो, नौजवान हो या बेरोजगार. छात्रों के ऊपर पुलिस लाठी चार्ज करती है. लेकिन कहीं भी अपराधी को पकड़ा नहीं जाता है.'

विधायक ने पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया. इस दौरान विधायक ने कुछ दिनों पहले महुआ के गांधी चौक पर एक महिला की हुई हत्या का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि मामले में लीपापोती किया गया है. इसके लिए वैशाली एसपी से बात किया गया है. उन्होंने कहा है कि, संज्ञान में लेकर जांच करेंगे. बता दें कि, बीते देर शाम महुआ थाना क्षेत्र के मानपुर में 20 वर्षीय सोनू कुमार की बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके विरोध में लोगों ने सड़क जाम किया था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: जिले के महुआ प्रखंड में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर जमकर हंगामा हुआ. एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई घंटों तक परिजनों ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महुआ विधायक मुकेश रौशन (MLA Mukesh Roshan On Youth Murder Case In Vaishali) अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें- वैशाली में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने शव रखकर लगाया जाम

दरअसर 20 वर्षीय सोनू कुमार मानपुर स्थित अपने घर के पास टहलते हुए मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था. इसी दौरान बाइक से आए अपराधियों ने नजदीक से दो गोलियां सोनू कुमार के सीने में मार दी. जिसके बाद स्थानीय लोग आनन-फानन में जख्मी को लेकर अनुमंडल अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया जांच के बाद ही सोनू कुमार को मृत घोषित कर दिया.

MLA मुकेश रौशन का समर्थकों संग धरना

ये भी पढ़ें- Crime In Khagaria: मोरकाही में युवक की गोली मारकर हत्या

काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान मौके पर महुआ विधायक मुकेश रौशन अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. इस बीच पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई. 24 घंटे के भीतर युवक की हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुकेश रौशन धरने पर बैठे हैं. उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.

मुकेश रौशन ने कहा कि, 'सभी के सामने डीएसपी को बोल दिया है कि, 24 घंटे के अंदर अगर अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो समझ लीजिए क्या से क्या हो जाएगा. पूरे बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो चुका है. महा जंगलराज चल रहा है. बिहार में नीतीश कुमार के राज में बस दारू और बालू पर प्रशासन लगा हुआ है. आम आदमी प्रत्येक दिन मारा जा रहा है. चाहे छात्रों हो, नौजवान हो या बेरोजगार. छात्रों के ऊपर पुलिस लाठी चार्ज करती है. लेकिन कहीं भी अपराधी को पकड़ा नहीं जाता है.'

विधायक ने पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया. इस दौरान विधायक ने कुछ दिनों पहले महुआ के गांधी चौक पर एक महिला की हुई हत्या का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि मामले में लीपापोती किया गया है. इसके लिए वैशाली एसपी से बात किया गया है. उन्होंने कहा है कि, संज्ञान में लेकर जांच करेंगे. बता दें कि, बीते देर शाम महुआ थाना क्षेत्र के मानपुर में 20 वर्षीय सोनू कुमार की बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके विरोध में लोगों ने सड़क जाम किया था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.