वैशाली: जिले के सोनपुर मेला में अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का राज्य सरकार के मंत्री रमेश ऋषिदेव ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दलित-महादलित और अनुसूचित जनजाति की आर्थिक, शैक्षणिक, जीवन स्तर में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
जीवन स्तर में काफी सुधार
मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार ने बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरुद्ध अभियान चलाकर विशेष रूप से एससी-एसटी वर्ग का कल्याण किया है. बाल विवाह की प्रथा अधिकतर किसी वर्ग विशेष में पाई जाती है. शराब से भी सबसे ज्यादा नुकसान इसी वर्ग ने उठाया है. अब शराबबंदी के बाद सभी के जीवन स्तर में अप्रत्याशित रूप से सुधार हो रहा है.
ये भी पढ़ें: भागलपुर: बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, सब्जी बेचकर जताया विरोध
जानवरों और पक्षियों की होती है खरीद-बिक्री
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हर साल बिहार के वैशाली जिले में आयोजित होता है. इसकी खासियत यह है कि यह देश का सबसे प्रसिद्ध पशु मेला है. जहां बड़ी संख्या में जानवरों और पक्षियों की खरीद-बिक्री की जाती है.