ETV Bharat / state

'5 युवकों ने वृद्ध महिला के साथ की सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश, नाकाम होने पर चाकुओं से गोदा' - बिहार न्यूज

गैंग रेप के प्रयास में वृद्ध महिला की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया (Many Arrested In Vaishali ) है. तीन अभी भी फरार हैं. हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

सामूहिक दुष्कर्म
सामूहिक दुष्कर्म
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 7:22 PM IST

हाजीपुरः बिहार के वैशाली जिले में स्मैक, गांजा आदि नशा के आदि हो चुके 5 युवाओं ने 23 जुलाई को एक 60 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास (Many Arrested In Vaishali Old Woman Molestation Case ) किया था. असफल होने पर युवाओं ने शव को वारदात स्थल के पास केला बागान के बगल में एक बंद पड़े घर के शौचालय में छुपा दिया था. मामले का सोमवार को वैशाली पुलिस ने खुलासा किया. वहीं दुष्कर्म का प्रयास और हत्या के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें-Buxar Crime News: घर पर सो रही गर्भवती महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

"वृद्ध महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास में उसकी हत्या चाकू से गोदकर कर दी गई थी. दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. और तीन फरार चल रहे हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. केला बागान में महिला गई थी और बगल में ही पहले से पांच आरोपी बैठे हुए थे. उन लोगों ने महिला के साथ रेप करने का प्रयास किया था. शक के आधार पर पहले 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई. उससे जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली" - राघव दयाल, सदर एसडीपीओ

क्या है मामलाः 60 वर्षीय महिला का जब शव मिला था तो पुलिस ने या किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि 5 युवकों ने हत्या से पहले इस महिला के साथ रेप का घिनौना का प्रयास किया होगा. जिस समय महिला का शव बरामद किया गया था तो उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे. चाकू से गोद-गोद कर महिला की निर्मम हत्या की गई थी. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि 5 लोगों ने मिलकर वृद्ध महिला के रेप योजना बनाई थी. जब वे इस घिनौनी हरकत को अंजाम दे रहे थे, तो महिला ने विरोध किया. महिला की आवाज को दबाने के लिए आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला का विरोध जब नहीं रूका तो आरोपियों ने चाकू गोद-गोदकर उसकी हत्या कर दी थी.

खुले बाथरूम में मिला महिला का शवः वैशाली सदर एसडीपीओ राघव दयाल (Vaishali Sadar SDPO Raghav Dayal) ने बताया कि गंगाब्रिज थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक वृद्ध महिला का शव बगीचे में एक खुले बाथरूम से मिला था. महिला की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. मृत महिला के पुत्र ने अज्ञात अपराधियों पर हत्या करने का केस दर्ज कराया था. पुलिस को दिए लिखित शिकायत में मृतका के पुत्र ने आरोप लगाया था कि उसकी मां प्रतिदिन की तरह जलावन चुनने के लिए घर से बगीचे में गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. जब काफी खोजबीन की गई तो महिला का शव बगीचे में बने एक खुले बाथरूम से बरामद किया गया.

आरोपियों का पहले से रहा है अपराधिक इतिहासः सदर एसडीपीओ ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की तो तकनीकी अनुसंधान में गांव के ही युवकों की संलिप्तता उजागर हुई. जब आरोपी को गिरफ्तार कर जब पुलिस ने पूछताछ किया तो घटना के पीछे का कारण और उसमे शामिल अपराधियों का नाम सामने आया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. बता दे कि गिरफ्तार आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का युवक है, जिसपर पहले से ही गंगाब्रिज थाने में दो मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है, लेकिन जिस तरह से एक वृद्ध महिला के साथ गैंग रेप का प्रयास कर उसकी हत्या की गई है. उससे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना के उद्भेदन के बाद पुलिस अधिकारी में सकते हैं कि युवा किस सोच के तहत वृद्ध महिला के साथ इस प्रकार की शर्मनाक घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. पुलिस जांच में आरोपियों के नशे के आदि होने की बात सामने आ रही है.

पढ़ें- मुजफ्फरपुर: नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

हाजीपुरः बिहार के वैशाली जिले में स्मैक, गांजा आदि नशा के आदि हो चुके 5 युवाओं ने 23 जुलाई को एक 60 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास (Many Arrested In Vaishali Old Woman Molestation Case ) किया था. असफल होने पर युवाओं ने शव को वारदात स्थल के पास केला बागान के बगल में एक बंद पड़े घर के शौचालय में छुपा दिया था. मामले का सोमवार को वैशाली पुलिस ने खुलासा किया. वहीं दुष्कर्म का प्रयास और हत्या के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें-Buxar Crime News: घर पर सो रही गर्भवती महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

"वृद्ध महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास में उसकी हत्या चाकू से गोदकर कर दी गई थी. दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. और तीन फरार चल रहे हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. केला बागान में महिला गई थी और बगल में ही पहले से पांच आरोपी बैठे हुए थे. उन लोगों ने महिला के साथ रेप करने का प्रयास किया था. शक के आधार पर पहले 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई. उससे जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली" - राघव दयाल, सदर एसडीपीओ

क्या है मामलाः 60 वर्षीय महिला का जब शव मिला था तो पुलिस ने या किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि 5 युवकों ने हत्या से पहले इस महिला के साथ रेप का घिनौना का प्रयास किया होगा. जिस समय महिला का शव बरामद किया गया था तो उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे. चाकू से गोद-गोद कर महिला की निर्मम हत्या की गई थी. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि 5 लोगों ने मिलकर वृद्ध महिला के रेप योजना बनाई थी. जब वे इस घिनौनी हरकत को अंजाम दे रहे थे, तो महिला ने विरोध किया. महिला की आवाज को दबाने के लिए आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला का विरोध जब नहीं रूका तो आरोपियों ने चाकू गोद-गोदकर उसकी हत्या कर दी थी.

खुले बाथरूम में मिला महिला का शवः वैशाली सदर एसडीपीओ राघव दयाल (Vaishali Sadar SDPO Raghav Dayal) ने बताया कि गंगाब्रिज थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक वृद्ध महिला का शव बगीचे में एक खुले बाथरूम से मिला था. महिला की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. मृत महिला के पुत्र ने अज्ञात अपराधियों पर हत्या करने का केस दर्ज कराया था. पुलिस को दिए लिखित शिकायत में मृतका के पुत्र ने आरोप लगाया था कि उसकी मां प्रतिदिन की तरह जलावन चुनने के लिए घर से बगीचे में गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. जब काफी खोजबीन की गई तो महिला का शव बगीचे में बने एक खुले बाथरूम से बरामद किया गया.

आरोपियों का पहले से रहा है अपराधिक इतिहासः सदर एसडीपीओ ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की तो तकनीकी अनुसंधान में गांव के ही युवकों की संलिप्तता उजागर हुई. जब आरोपी को गिरफ्तार कर जब पुलिस ने पूछताछ किया तो घटना के पीछे का कारण और उसमे शामिल अपराधियों का नाम सामने आया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. बता दे कि गिरफ्तार आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का युवक है, जिसपर पहले से ही गंगाब्रिज थाने में दो मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है, लेकिन जिस तरह से एक वृद्ध महिला के साथ गैंग रेप का प्रयास कर उसकी हत्या की गई है. उससे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना के उद्भेदन के बाद पुलिस अधिकारी में सकते हैं कि युवा किस सोच के तहत वृद्ध महिला के साथ इस प्रकार की शर्मनाक घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. पुलिस जांच में आरोपियों के नशे के आदि होने की बात सामने आ रही है.

पढ़ें- मुजफ्फरपुर: नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.