वैशाली: महात्मा गांधी सेतु से मुजफ्फरपुर जाने वाली हाजीपुर दिधी सड़क पर मंगलवार को सुबह से ही जाम का नजारा रहा. पटना-मुजफ्फरपुर-छपरा और समस्तीपुर जाने वाली नेशनल हाईवे पर मंगलवार को लगे महाजाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई.
कई एंबुलेंस की गाड़ियां भी मरीज को लेकर जाम में फंसी रही. वहीं सड़क के दाहिने और बाएं छोर पर गाड़ियों की कतार लग गयी. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. गाड़ियों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया. देखते ही देखते पूरे हाजीपुर शहर में भी जाम लग गया.
डीएसपी समेत कई पदाधिकारी खुद उतरे सड़क पर
इस कारण घंटों गाड़ियां जाम में रेंगती रही. महात्मा गांधी सेतु से रामाशीष चौक तक लम्बी जाम लग गई. एसपी मनीष कुमार भी जाम में घंटों फंसे रहे. वहीं एक तरफ हाजीपुर के पासवान चौक पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल खुद सड़क पर उतर कर यातायात को संभाला. जाम को हटाने के लिए डीएसपी समेत कई पदाधिकारियों ने खुद सड़क पर उतर कर यातायात व्यवस्था को संभाला.