वैशाली: बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान मंगलवार को हाजीपुर पहुंचे. यहां वे अक्षयवट स्टेडियम में आयोजित एक निजी स्कूल के 15वें स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. राज्यपाल ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.
'व्यवसाय के रूप में नहीं देखें शिक्षा'
राज्यपाल फागू चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार और बिहार सरकार बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने निजी संस्थानों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा को गुणवत्ता के आधार पर विकसित करने होंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के वंचित गरीब तबके के बच्चें-बच्चियों को निःशुल्क पढ़ाना चाहिए, शिक्षा को व्यवसाय के रूप में नहीं देखें.
'लड़कों से कम नहीं हैं लड़कियां'
राज्यपाल ने कहा कि अब प्रदेश में लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक हो रही हैं. प्रदेश की सभी जगहों पर स्कूलों में लड़कियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि अब लड़कियां स्कूल की पढ़ाई हो या फिर प्रतियोगी परीक्षाएं, सभी में वो लड़कों से कम नहीं हैं.
फागू चौहान ने कहा कि दीक्षांत में 20 छात्र और छात्राओं में 15 लड़कियां गोल्ड लेने की हकदार भी बन रही हैं. जो बहुत अच्छा संकेत है, इससे नारी सशक्तीकरण को मजबूती मिल रही है. साथ ही राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने और बिहार में जल संकट को दूर करने के लिये अब वक्त आ गया है कि हम सभी लोगों को पौधा लगाने में देरी नहीं करनी चाहिए.