ETV Bharat / state

VIDEO: बीच सड़क पर पत्नी ने पति को पकड़ लिया, कहा- नहीं जाने दूंगी - हाजीपुर समाहरणालय में हाई वोल्टेज ड्रामा

परिवारिक विवाद जब घर की दहलीज के बाहर होने लगे तो वो ड्रामा बन जाता है. ऐसा ही एक मामला हाजीपुर समाहरणालय (Hajipur Collectorate) में देखने को मिला. जहां दो साल से फरार चल रहे एक पति को पत्नी ने पकड़ लिया. फिर वहां दोनों के बीच जो विवाद हुआ उसे सभी ने देखा. पढ़ें पूरी खबर...

हाजीपुर समाहरणालय में हाई वोल्टेज ड्रामा
हाजीपुर समाहरणालय में हाई वोल्टेज ड्रामा
author img

By

Published : May 12, 2022, 1:50 PM IST

Updated : May 12, 2022, 6:07 PM IST

वैशालीः बिहार का हाजीपुर समाहरणालय में परिवारिक विवाद (Family High Voltage Drama In Hajipur Collectorate) का एक मामला देखने को मिला. जहां पति, पत्नी और बेटे में घंटो विवाद हुआ. इस बीच पत्नी ने अपने भाग रहे पति को जकड़ कर रखा था और घर चलने की जिद कर रही थी. लेकिन पति जाने के लिए तैयार नहीं था. सरकारी दफ्तर के बाहर इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखकर काफी लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई. दरअसल पति किसी वकील से मिलने व्यवहार न्यायालय पहुंचा था. जहां से भागते हुए पति को पत्नी ने धर दबोचा. बाद में पुलिस ने पति पत्नी (Husband Wife Dispute) को समाझा बुझाकर मामले को शांत कराया.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में हाई वोल्टेज ड्रामा! चलते ट्रक से गुटखा थूकने पर शिक्षक ने सिखाया सबक.. फैसला किया ऑन द स्पॉट

'छोड़ने पर ये भाग जाएंगे': दरअसल हाजीपुर समाहरणालय परिसर में एक पत्नी अपने पति को घर ले जाने की जिद पर अड़ गई और उसे पकड़कर रखे रही. लोगों के लाख कहने पर भी वो पति को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी, उसका कहना था कि छोड़ने पर ये भाग जाएंगे. वहीं पति काफी देर तक अपनी पत्नी के चंगुल से निकलकर फरार होने का प्रयास करता रहा. पत्नी का कहना है कि उसका पति अपना कर्तव्य भूलकर 2 सालों से फरार है. जबकि पति का कहना है कि पत्नी मैके वालों के प्रभाव में आकर परेशान करती है, मेरा बेटा बेटी कोई मेरे कहने में नहीं है. इस अब हम इन लोगों से परेशान होकर बाहर रहने लगे.

पति पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामाः समाहरणालय परिसर से सड़क तक पति पत्नी के बीच धरपकड़ का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पत्नी बार-बार पति को पकड़ कर घर ले जाने का प्रयास कर रही है और पति किसी तरह छूटने की कोशिश कर रहा है. इस काम में दोनों का एक बेटा भी साथ दे रहा है. बेटा पापा को घर ले जाने में अपनी मां का पूरा साथ दे रहा है. काफी देर तक पति पत्नी के बीच हुए इस ड्रामे को पुलिस और पब्लिक के साथ वकीलों ने भी देखा. इसके बाद नगर थाना की पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए साथ लेकर चली गई.

2 साल से फरार चल रहा पतिः बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के इजराह टाडा स्कूल के शिक्षक अभय कुमार सिंह सदर थाना क्षेत्र के ही कला के रहने वाले हैं. इनका एक 20 साल का बेटा और एक 18 साल की बेटी है. जो बीते 2 सालों से अपनी पत्नी ममता कुमारी और बच्चों को छोड़कर फरार चल रहे थे. इसी बीच शिक्षक अभय कुमार सिंह व्यवहार न्यायालय हाजीपुर में किसी मामले को लेकर वकील से मिलने आए थे. जिसकी भनक ममता कुमारी और उनके बच्चों को लग गई थी. इसके बाद पत्नी ममता कुमारी ने वहां पहुंचकर अभय कुमार को पकड़ लिया. कुछ देर तक तो आम लोगों के समझ में ही नहीं आया कि मामला क्या है. लोगों ने बीच-बचाव किया तो दोनों अपनी-अपनी दलीलें देने लगे.

'मेरी पत्नी अपने मायके के इशारे पर चलती है. इसलिए अजीज होकर हम मकान छोड़े हुए हैं. मैंने बेटी को हैदराबाद में पढ़ाया. लेकिन इसने कोई एग्जाम नहीं दिया. ना बेटा कंट्रोल में है ना बेटी.पत्नी 1 बजे रात तक बाहर घूमती है. इसका भाई हमेशा धमकी देता है कि पैसा दो और अलग रहो, जिसका रिकॉर्डिंग हमारे पास है'- अभय कुमार सिंह, पति

'मेरे पति बिना वजह किसी और के चक्कर में 2 साल से घर से फरार हैं. ये हम लोगों की पकड़ में नहीं आ रहे हैं और ना ही कोर्ट में आ रहे हैं, फैसला करने के लिए. इनके भाई जो हैं वह 5 केस करवा रक्खे हैं. खाना पीना बंद किए हुए हैं. बच्चों की पढ़ाई बाधित है'- ममता कुमारी, पत्नी

ड्रामे के पीछे असली वजह क्या? बहरहाल परिवारिक नजरिए से देखा जाए तो ये मामला बेहद गंभीर है. शादी के 21 वर्षों बाद शख्स घर से फरार है. जबकि उसकी दो बालिग बच्चे भी हैं. ऐसे में कहानी कुछ और ही इशारा करती है. हालांकि पति-पत्नी के इस हाई वोल्टेज ड्रामे के पीछे असली वजह क्या है, यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में दोनों से पूछताछ कर इसे सुलझाने की कोशिश में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशालीः बिहार का हाजीपुर समाहरणालय में परिवारिक विवाद (Family High Voltage Drama In Hajipur Collectorate) का एक मामला देखने को मिला. जहां पति, पत्नी और बेटे में घंटो विवाद हुआ. इस बीच पत्नी ने अपने भाग रहे पति को जकड़ कर रखा था और घर चलने की जिद कर रही थी. लेकिन पति जाने के लिए तैयार नहीं था. सरकारी दफ्तर के बाहर इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखकर काफी लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई. दरअसल पति किसी वकील से मिलने व्यवहार न्यायालय पहुंचा था. जहां से भागते हुए पति को पत्नी ने धर दबोचा. बाद में पुलिस ने पति पत्नी (Husband Wife Dispute) को समाझा बुझाकर मामले को शांत कराया.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में हाई वोल्टेज ड्रामा! चलते ट्रक से गुटखा थूकने पर शिक्षक ने सिखाया सबक.. फैसला किया ऑन द स्पॉट

'छोड़ने पर ये भाग जाएंगे': दरअसल हाजीपुर समाहरणालय परिसर में एक पत्नी अपने पति को घर ले जाने की जिद पर अड़ गई और उसे पकड़कर रखे रही. लोगों के लाख कहने पर भी वो पति को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी, उसका कहना था कि छोड़ने पर ये भाग जाएंगे. वहीं पति काफी देर तक अपनी पत्नी के चंगुल से निकलकर फरार होने का प्रयास करता रहा. पत्नी का कहना है कि उसका पति अपना कर्तव्य भूलकर 2 सालों से फरार है. जबकि पति का कहना है कि पत्नी मैके वालों के प्रभाव में आकर परेशान करती है, मेरा बेटा बेटी कोई मेरे कहने में नहीं है. इस अब हम इन लोगों से परेशान होकर बाहर रहने लगे.

पति पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामाः समाहरणालय परिसर से सड़क तक पति पत्नी के बीच धरपकड़ का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पत्नी बार-बार पति को पकड़ कर घर ले जाने का प्रयास कर रही है और पति किसी तरह छूटने की कोशिश कर रहा है. इस काम में दोनों का एक बेटा भी साथ दे रहा है. बेटा पापा को घर ले जाने में अपनी मां का पूरा साथ दे रहा है. काफी देर तक पति पत्नी के बीच हुए इस ड्रामे को पुलिस और पब्लिक के साथ वकीलों ने भी देखा. इसके बाद नगर थाना की पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए साथ लेकर चली गई.

2 साल से फरार चल रहा पतिः बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के इजराह टाडा स्कूल के शिक्षक अभय कुमार सिंह सदर थाना क्षेत्र के ही कला के रहने वाले हैं. इनका एक 20 साल का बेटा और एक 18 साल की बेटी है. जो बीते 2 सालों से अपनी पत्नी ममता कुमारी और बच्चों को छोड़कर फरार चल रहे थे. इसी बीच शिक्षक अभय कुमार सिंह व्यवहार न्यायालय हाजीपुर में किसी मामले को लेकर वकील से मिलने आए थे. जिसकी भनक ममता कुमारी और उनके बच्चों को लग गई थी. इसके बाद पत्नी ममता कुमारी ने वहां पहुंचकर अभय कुमार को पकड़ लिया. कुछ देर तक तो आम लोगों के समझ में ही नहीं आया कि मामला क्या है. लोगों ने बीच-बचाव किया तो दोनों अपनी-अपनी दलीलें देने लगे.

'मेरी पत्नी अपने मायके के इशारे पर चलती है. इसलिए अजीज होकर हम मकान छोड़े हुए हैं. मैंने बेटी को हैदराबाद में पढ़ाया. लेकिन इसने कोई एग्जाम नहीं दिया. ना बेटा कंट्रोल में है ना बेटी.पत्नी 1 बजे रात तक बाहर घूमती है. इसका भाई हमेशा धमकी देता है कि पैसा दो और अलग रहो, जिसका रिकॉर्डिंग हमारे पास है'- अभय कुमार सिंह, पति

'मेरे पति बिना वजह किसी और के चक्कर में 2 साल से घर से फरार हैं. ये हम लोगों की पकड़ में नहीं आ रहे हैं और ना ही कोर्ट में आ रहे हैं, फैसला करने के लिए. इनके भाई जो हैं वह 5 केस करवा रक्खे हैं. खाना पीना बंद किए हुए हैं. बच्चों की पढ़ाई बाधित है'- ममता कुमारी, पत्नी

ड्रामे के पीछे असली वजह क्या? बहरहाल परिवारिक नजरिए से देखा जाए तो ये मामला बेहद गंभीर है. शादी के 21 वर्षों बाद शख्स घर से फरार है. जबकि उसकी दो बालिग बच्चे भी हैं. ऐसे में कहानी कुछ और ही इशारा करती है. हालांकि पति-पत्नी के इस हाई वोल्टेज ड्रामे के पीछे असली वजह क्या है, यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में दोनों से पूछताछ कर इसे सुलझाने की कोशिश में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 12, 2022, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.